Dausa Politics: राजस्थान की सियासत में रविवार (11 जनवरी) को बड़े भूचाल की आहट देखने को मिली. जहां एक ओर आदिवासी नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने वापस कांग्रेस में आने के संकेत दिए हैं. जिससे बीजेपी-कांग्रेस दोनों पार्टियों में गहमागहमी शुरू हो गई. वहीं दूसरी ओर दौसा में सियासी हलचल देखने को मिला. जहां डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा बीजेपी विधायक के साथ कांग्रेस विधायक डीसी बैरवा के घर पहुंच गए. प्रेमचंद बैरवा के पहुंचने से अब सियासत गरम होने लगी.
दौसा की राजनीति उस समय सुर्खियों में आ गई जब कांग्रेस विधायक डीसी बैरवा के निवास पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और भाजपा विधायक विक्रम बंशीवाल के पहुंचने का वीडियो सामने आया. कांग्रेस - भाजपा के बीच चल रही सियासी खींचतान के बीच इस मुलाकात को लेकर जिलेभर में चर्चा तेज हो गई है.
प्रेमचंद बैरवा का स्वागत
जानकारी के अनुसार उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने दौसा आए थे. इसी दौरान वे विधायक डीसी बैरवा के आवास पहुंचे, जहां डीसी बैरवा ने उनका स्वागत किया और जय श्रीराम का दुपट्टा पहनाया. आपको बता दें, बीते शनिवार 10 जनवरी को विधायक डीसी बैरवा का जन्मदिन था, ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि बैरवा उन्हें बधाई देने भी पहुंचे थे.
पारिवारिक संबंध का दिया हवाला
इस मुलाकात का वीडियो और फोटो सामने आते ही राजनीतिक हलकों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि कांग्रेस विधायक डीसी बैरवा ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से उनके पारिवारिक संबंध हैं और यह मुलाकात पूरी तरह सामाजिक थी. लेकिन राजनीति में कब क्या होता है किसी को नहीं पता.
फिलहाल वीडियो- फोटो को लेकर दौसा की राजनीति में हलचल बनी हुई है और इसके सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. लेकिन देखना है आगामी विधानसभा चुनाव तक सियासत में कितना बदलाव आता है.
यह भी पढ़ेंः Explainer- आखिर कांग्रेस में वापस क्यों आना चाहते हैं महेंद्रजीत सिंह? बीजेपी को कितना होगा नुकसान