विज्ञापन

CM भजनलाल शर्मा के बालोतरा रिफाइनरी दौरे से राजस्थान में राजनीति तेज, अशोक गहलोत से भिड़े भाजपा के दो कद्दावर नेता

Balotra Refinery: राजस्थान के बालोतरा जिले में स्थित रिफाइनरी को लेकर प्रदेश की राजनीति तेज हो गई है. शुक्रवार को सीएम भजनलाल शर्मा बालोतरा के दौरे पर थे. जिसके बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने रिफाइनरी को लेकर कई सवाल उठाए.

CM भजनलाल शर्मा के बालोतरा रिफाइनरी दौरे से राजस्थान में राजनीति तेज, अशोक गहलोत से भिड़े भाजपा के दो कद्दावर नेता
भजनलाल शर्मा और अशोक गहलोत.

Bhajanlal Sharma Balotara Visit: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को बालोतरा रिफ़ाइनरी के निरीक्षण पर पहुंचे थे. सीएम के इस दौरे के साथ प्रदेश में सियासत शुरू हो गई. मुख्यमंत्री के दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में बयान जारी कर सरकार पर निशाना साधा तो मुख्यमंत्री ने अपने ही अंदाज़ में उन्हें जवाब दिया. इसी बीच भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने भी अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार किया है.

गहलोत बोले- सरकार ने एक और साल किया बर्बाद

सीएम के दौरे पर अशोक गहलोत ने कहा था भाजपा ने एक साल और बर्बाद कर दिया, इनको चाहिए था कि सरकार बनते ही रिफाइनरी को शुरू किया जाए. जब मैं गया था रिव्यू करने के लिए तब वादा किया था कि हम 31 दिसंबर 24 तक पूरा कर देंगे, अब ये कह रहे हैं एक महीना दो महीना, अच्छी बात है अगर आ जाए एक दो महीने के अंदर तो हमें खुशी होगी क्योंकि पांच साल तो बर्बाद कर दिए पहले इन्होंने.

गहलोत ने आगे कहा कि हमने 2013 में इसका शिलान्यास करवाया था, फिर पांच साल इस पर काम नहीं हुआ. तब इसकी लागत लगभग 40 हजार करोड़ थी, जो लगभग 70 हजार करोड़ हो गई. 

गहलोत ने रिफाइनरी विवाद में उठाए कई सवाल

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि रिफाइनरी एक चीज है, उसमें जो तेल रिफाइन होगा, वो देशभर में जाएगा या उत्तर भारत में जाएगा, वो एक अलग इश्यू है. मेन है कि इसमें आधुनिक टेक्नीक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स बन रहा है. ये रिफाइनरी भी आधुनिक टेक्नीक की बन रही है. हम सरकार से आग्रह करते है कि आप समझने की कोशिश करो. इसमें हमने पचपदरा और आसपास के अंदर जो जमीनें ईयरमार्क करी हैं वहां पर बड़े रूप में पेट्रोकेमिकल प्रोडक्ट बनेंगे, कई तरह के बनेंगे. प्लास्टिक आधारित कई इंडस्ट्री लगेगी, उसकी तैयारी बिल्कुल नहीं हो रही है.

रिफाइनरी का राजस्थानियों को कैसे मिलेगा फायदाः गहलोत

गहलोत ने कहा कि उनकी जमीनों का डेवलपमेंट रीको कर रहा होगा, उस पर क्या आपकी कार्रवाई हो रही है? उसका फायदा राजस्थानवासियों को ज्यादा मिलेगा क्योंकि हमारी युवा पीढ़ी जो निवेश करने वाले छोटे बड़े जो होंगे, स्मॉल इंडस्ट्री वाले होंगे उन सबके लिए आपको ट्रेनिंग करवानी है, उनको एजुकेट करना है.  लोन कैसे मिलेगा, टेक्नीक क्या है बनाने की, क्या-क्या प्रोडक्ट बनेंगे.

बड़ौदा सहित देश में जहां-जहां पेट्रोकेमिकल हैं, वहां इनको टीम भेजनी चाहिए. अधिकारी जाकर यह जानकारी प्राप्त करें कि कैसे हमारे हजारों लाखों लोगों को उसमें रोजगार मिलेगा. मैं समझता हूं सबसे बड़ा काम ये होगा. 

पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का कैसे होगा उपयोग

गहलोत ने आगे कहा कि सरकार खाली रिफाइनरी रिफाइनरी की बात करती है. मुख्यमंत्री को चाहिए कि आप उस पर ध्यान दें कि पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का आगे आने वाले वक्त में किस प्रकार से यहां पर उपयोग होगा, उसका फायदा हमें मिलेगा मेन बात यह है. रिफाइनरी तो लग गई है, इन्वेस्टमेंट बड़ा हो गया है वो अलग बात है, मेन काम यह है, इसको करना चाहिए.

भजनलाल बोले- कांग्रेस के ढुलमुल तरीकों से हुई देरी

जवाब में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा रिफाइनरी का काम अक्टूबर 2022 में पूरा होना था, लेकिन कांग्रेस सरकार के ढुलमुल तरीकों के कारण 2023 के अंत तक तीन चौथाई काम भी पूरा नहीं हो सका. हमने पिछले एक साल में 13500 करोड़ रुपए व्यय कर रिफाइनरी का 90 प्रतिशत से अधिक काम पूरा कर लिया है. आज ही 3 से 4 महीने में रिफाइनरी में कच्चा तेल लाकर इसके रिफाइनिंग का काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं. 

हमारी सरकार की कोशिश से तेज हुआ कामः भजनलाल

भजनलाल शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने रिफाइनरी के साथ इसके आस पास औद्योगिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए भी कोई पहल नहीं की. हमारी सरकार रिफाइनरी के पास रीको के तरफ़ से प्लग एंड प्ले आधारित व्यवस्था स्थापित कर रही है ताकि उद्यमियों द्वारा शुरुआती दौर में बिना अधिक पूंजी लगाए उद्योग शुरू करे जा सके. इस अनूठे प्रयास से रिफाइनरी के पास बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा तथा पेट्रो जोन में तत्काल औद्योगिक गतिविधियां प्रारंभ हो सकेंगी. 

हमारी सरकार जुमलेबाजी नहीं सीधे एक्शन पर देती है ध्यानः भजनलाल

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार जुमलेबाजी में समय खराब करने की जगह सीधे एक्शन पर ध्यान देती है. इसी कारण से लंबे समय से प्रतीक्षित रिफाइनरी शीघ्र शुरू होने जा रही है. भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि रिफाइनरी पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बयान न केवल हास्यास्पद है बल्कि ‘उल्टे बांस बरेली को' वाली कहावत को सार्थक करता है. 

राजेंद्र राठौड़ बोले- कांग्रेस ने जानबूझकर कर योजना को लटकाया

उन्होंने कहा कि पूर्ववती भाजपा सरकार के समय वर्ष 2017 में रिफाइनरी का शिलान्यास हुआ था जो कि अक्टूबर 2022 में पूर्ण होनी थी. लेकिन कांग्रेस ने जानबूझकर रिफाइनरी परियोजना को लटकाया-भटकाया और इसकी लागत 36 हजार करोड रुपये से बढ़कर 72 हजार करोड़ रुपये हो गई. अशोक गहलोत ने विधानसभा में तीन बार घोषणा करते हुए परियोजना शुरू करने की तारीख तय की थी. 

9 यूनिट्स में 90 प्रतिशत काम हो चुका पूरा

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेशवासियों को रिफाइनरी की सौगात जल्द देने के लिए कटिबद्ध हैं. पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दिसंबर 2023 में हमारी सरकार बनी तो रिफाइनरी का काम 72 प्रतिशत पूरा हुआ था. हमने कार्य को गति देते हुये एक वर्ष में ही इसे 84 प्रतिशत तक पहुंचा दिया. वर्तमान में राजस्थान रिफाइनरी के निर्माण का कार्य तीव्र गति से जारी है. इसकी 9 यूनिट्स में से लगभग सभी यूनिट्स का 90 प्रतिशत से ज्यादा कार्य पूर्ण हो चुका है. 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता हमेशा ईआरसीपी, ईडब्ल्यूएस आरक्षण, यमुना जल समझौते सहित विभिन्न मुद्दों पर सिर्फ प्रचार के लिए अनर्गल बात करते हैं. यह उनकी आदत में शुमार हो चुका है. अगर गहलोत चाहते तो रिफाइनरी बहुत पहले ही शुरू हो जाती.

यह भी पढ़ें - बालोतरा रिफाईनरी का जायजा लेने पहंचे CM भजनलाल, अप्रैल तक दो यूनिट में शुरू होगा काम, पेट्रोजोन भी हो जा रहा विकसित

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close