Pratap Singh Khachariyawas's allegation on Rajasthan Police: जयपुर में कांग्रेस ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए. पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने पुलिस पर सीवरेज का गंदा पानी फेंकने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जहां भी जाएंगे, वहां उनका घेराव किया जाएगा. दरअसल, बुधवार को जयपुर में कांग्रेस ने बड़ा प्रदर्शन किया था, जिसमें पार्टी नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा था. शहीद स्मारक पर आयोजित इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए थे. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया और पानी की बौछार की गई.
"बीजेपी सरकार ने तो पाप के रिकॉर्ड तोड़ दिए"
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी सरकार ने आज तो पाप के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए दुख भी है और आश्चर्य है. राजस्थान की सरकार और मुख्यमंत्री यह बताएं कि शहीद स्मारक पर इकठ्ठा हुए सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं पर सीवरेज का गंदा पानी क्यों फेंका गया. सीवरेज का गंदा पानी फेंकने के लिए किसने निर्देश दिए. यदि यह निर्देश सीवरेज का पानी फेंकने के मुख्यमंत्री ने दिए हैं, तो पूरे राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का घेराव किया जाएगा.
यूथ कांग्रेस की बैठक में तैयार होगी रणनीति
कांग्रेस पार्टी के नेता जयपुर में सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर-8 का घेराव करने की तैयारी कर रहे हैं. यह बंगला राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सरकारी आवास है. बंगले को घेरने के लिए आज यूथ कांग्रेस बैठक में रणनीति बनाने वाली है, जिसके बार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी भी साझा की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः मदन राठौड़ का बड़ा बयान- तबादलों से कमाई और रिश्तेदारों को अफसर बनाने वाले कांग्रेसी कर रहे सरकार का विरोध