Panther Attack: राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में बीते दो महीनों से तेंदुए का आतंक जारी है. उदयपुर में आदमखोर तेंदुए ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया था. शनिवार को अजमेर में पुष्कर मेले के पास में स्थित एक गांव में तेंदुए के हमले से एक युवक घायल हो गया. वहीं, प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में भी पैंथर के चलते लोग दहशत में गए हैं. पीपलखूंट में आज एक मकान में पैंथर घुस गया. हालांकि गनीमत की बात रही कि उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था.
पैंथर के घर में आने से दहशत में लोग
पड़ोसियों ने जब पैंथर की घर में हलचल देखी तो वन विभाग को सूचना दी. इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई, बाद में पैंथर वहां से भाग निकला. पीपलखूंट उपखंड का बोरखेड़ा गांव जंगल से सटा हुआ है. जिसके कारण कभी-कभी जंगली जानवर जंगल से बाहर निकल ग्रामीण इलाके में भी आ जाते हैं.
बोरखेड़ा गांव में आज दोपहर में एक कच्चे मकान लोगों ने पैंथर को घुसे हुए देखा. इसके बाद गांव वाले दहशत में आ गए. जिस समय पैंथर घर में घुसा, उस समय परिवार का कोई सदस्य वहां पर मौजूद नहीं था. पैंथर घर के एक कोने में जाकर चुपचाप बैठ गया. इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. घर में पैंथर के घुसने की सूचना पर मौके पर लोग इकट्ठा हो गए. उधर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, उससे पहले ही पैंथर घर से निकल गया.
अजमेर में युवक पर किया हमला
अचानक से पैंथर के घर में घुसने से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, अजमेर के पुष्कर मेले के पास एक गांव में भी आज ही एक तेंदुए ने युवक पर हमला कर दिया था, जिससे वह घायल हो गया. वहीं पैंथर के आने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने अलग-अलग जगह पर गश्त करना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें- जोधपुरः ब्यूटीशियन अनीता चौधरी मर्डर केस में पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे सवाल, पति के ऑडियो से और उलझा मामला