
Jaipur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन-2025 की कार्ययोजना के अनुमोदन के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह बैठक शाम 5 बजे मुख्यमंत्री आवास पर प्रस्तावित है. राजस्थान सरकार के प्रस्तावित सम्मेलन के पीछे खास वजह है. इसके जरिए दुनियाभर में बसे प्रवासी राजस्थानी समुदाय को जोड़ने की कोशिश की जा रही है. ताकि प्रदेश के विकास से जोड़कर एक बड़ी पहल शुरू की जा सके. बता दें कि राइजिंग राजस्थान के तहत राजस्थान में निवेश की कोशिश पर भी काम हो रहा है.
राजस्थान में संभावित निवेश पर भी होगी चर्चा
वहीं, प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन के जरिए सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर भी चर्चा होगी. बैठक में सम्मेलन की रूपरेखा, आयोजन तिथियां, अतिथियों की सहभागिता और संभावित निवेश को लेकर चर्चा की जाएगी.
आर्थिक-तकनीकी सहयोग से होगा प्रदेश का विकास- सीएम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का मानना है, "प्रवासी राजस्थानी न केवल राज्य की सांस्कृतिक धरोहर के संवाहक हैं. बल्कि वे आर्थिक और तकनीकी सहयोग के माध्यम से भी प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभा सकते हैं. बैठक में संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी और सम्मेलन आयोजन समिति के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे."
यह भी पढ़ेंः RAS मुख्य परीक्षा को लेकर RPSC ने हाईकोर्ट में लगाई केविएट, परीक्षा की तारीख पर याचिका की आशंका