
Rajasthan Student Union Elections: राजस्थान में छात्र संघ चुनाव को लेकर जहां छात्रों के अलग-अलग गुट प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं जयपुर में मंगलवार (5 अगस्त) को NSUI के छात्र सड़क पर उतर गए. इतना ही नहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए और सड़क पर छात्रों के साथ दिखे. सचिन पायलट के साथ आने के बाद छात्रों का हौसले और बुलंद हो गए हैं. सचिन पायलट भी अब छात्र के साथ चुनाव को लेकर खुलकर सामने आ गए हैं. प्रदर्शन के दौरान सचिन पायलट को वाटर कैनन की मार झेलनी पड़ी, जबकि सैकड़ों छात्र उनके साथ खड़े दिखाए दिये. लेकिन इतने बड़े प्रदर्शन के बीच डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का चौंकाने वाला बयान सामने आया है.
अब इस बयान से राजस्थान में छात्र संघ चुनाव को लेकर सियासत एक बार फिर गरमा गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने आज जयपुर की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया. पायलट ने प्रदेश सरकार पर चुनाव नहीं कराने का आरोप लगाते हुए छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली की मांग की है.
सचिन पायलट पर बयान
प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि छात्र संघ चुनावों पर रोक पिछली गहलोत सरकार के कार्यकाल में ही लगी थी. ऐसे में सचिन पायलट आज जिन बातों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं वे असल में अशोक गहलोत सरकार के निर्णयों के खिलाफ ही खड़े हैं. प्रेमचंद बैरवा ने कहा अब ये सवाल सचिन पायलट और अशोक गहलोत से ही पूछा जाना चाहिए कि उस समय चुनाव क्यों नहीं कराए गए.
Took part in the protest organised by the Rajasthan unit of the NSUI, along with @varunchoudhary2 and @VinodJakharIN - against the state's BJP government
— Sachin Pilot (@SachinPilot) August 5, 2025
NSUI's long standing demand is that the student body elections be held in across universities and colleges in Rajasthan.… pic.twitter.com/FiEoCwdyLP
बीजेपी छात्र हित में लेकिन स्थिति व्यावहारिक नहीं
डिप्टी सीएम ने यह भी जोड़ा कि राज्य सरकार आने वाले समय में छात्र संघ चुनावों को लेकर सभी पहलुओं पर विचार कर रही है. ताकि भविष्य में कोई ठोस नीति बनाई जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा हमेशा छात्र हितों की पक्षधर रही है लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में चुनाव कराना व्यावहारिक नहीं है.
यह भी पढ़ेंः जब सचिन पायलट पर NSUI के प्रदर्शन में चला वाटर कैनन - देखिए Video और तस्वीरें