President Dropadi murmu Tour to Rajasthan: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जल्द ही दौसा के मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए आने की संभावना है. हालांकि अभी इस मामले में राष्ट्रपति भवन की तरफ से कोई कंफर्मेशन लेटर जिला प्रशासन को प्राप्त नहीं हुआ है. हालांकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.
रिपोर्ट के मुताबिक आगामी 14 फरवरी को राष्ट्रपति मुर्मू राजस्थान के दौरे पर आने की संभावना है. राष्ट्रपति विश्व विख्यात सिद्धपीठ बालाजी महाराज के दर्शन के लिए मेहंदीपुर बालाजी जा सकती है. राष्ट्रपति के बालाजी महाराज के दर्शनों के साथ आरती में शामिल होने का भी कार्यक्रम है.
14 फरवरी को राष्ट्रपति मुर्मू के प्रस्तावित राजस्थान दौरे से प्रदेश के साथ धार्मिक और पर्यटन को पंख लगना संभावित हैं. राष्ट्रपति के मेंहदीपुर बालाजी दर्शन का संभावित दौरे से राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. राजस्थान पर्यटन विभाग राष्ट्रपति दौरे को लेकर बहुत उत्साहित है.
ये भी पढ़ें-राजस्थान में लगने वाला है हिजाब पर बैन? गृह राज्य मंत्री ने अब स्कूलों में ड्रेस कोड को लेकर दिया ये बयान