विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 28, 2023

प्रधानमंत्री साल भर में आठ-नौ बार राजस्थान आए, लेकिन हमारी सरकार गिरा नहीं पाए: गहलोत

साल 2020 के राजनीतिक संकट की ओर इशारा करते हुए गहलोत ने कहा,‘‘मैं अकेला कुछ नहीं कर सकता था, हाइकमान हमारे साथ था, हमारी सरकार नहीं गिरी. कांग्रेस हाइकमान, सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी...हमारे लिए यहां पर पूरी टीम भेज रखी थी. मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बार-बार राजस्थान आने पर भी एक बार फिर सवाल उठाया.

Read Time: 3 min
प्रधानमंत्री साल भर में आठ-नौ बार राजस्थान आए, लेकिन हमारी सरकार गिरा नहीं पाए: गहलोत
अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
जयपुर:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेताओं के बार-बार राजस्थान आने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इन नेताओं ने इसलिए राजस्थान पर धावा बोला है क्योंकि ये उनकी सरकार नहीं गिरा पाए थे. गहलोत गुरूवार को कोटपूतली-बहरोड़ जिले के काठूवास गांव में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

गहलोत ने भाजपा नेताओं पर देश में चुनी हुई सरकारों को विधायकों की खरीद-फरोख्त से गिराने का आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र तथा मध्य प्रदेश में चुनी हुई सरकारें गिरा दी गई, उनके दिल में एक जलन है कि राजस्थान में उनकी दाल नहीं गली...आप लोगों के आशीर्वाद से.

लाख कोशिशों के बावजूद उनकी दाल यहां नहीं गली, यहां सरकार नहीं गिरा पाए तो इसका बदला लेने के लिए इन तमाम लोगों ने राजस्थान पर हमला बोल दिया है.एक के बाद एक नेता यहां आ रहे हैं और प्रधानमंत्री साल भर में आठ-नौ बार आ गए, लेकिन यहां सरकार गिरा नहीं पाए इसका दर्द उन्हें जिंदगी भर रहेगा.

अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री, राजस्थान

साल 2020 के राजनीतिक संकट की ओर इशारा करते हुए गहलोत ने कहा,‘‘मैं अकेला कुछ नहीं कर सकता था, हाइकमान हमारे साथ था, हमारी सरकार नहीं गिरी. कांग्रेस हाइकमान, सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी...हमारे लिए यहां पर पूरी टीम भेज रखी थी. मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बार-बार राजस्थान आने पर भी एक बार फिर सवाल उठाया.

गहलोत ने कहा, नेता आएं यहां पर कोई दिक्कत नहीं, लेकिन उपराष्ट्रपति को नहीं भेजें. उपराष्ट्रपति संवैधानिक पद होता है. हम सब सम्मान उपराष्ट्रपति व राष्ट्रपति का सम्मान करते हैं. कल उपराष्टप्रति जी आए और 5 जिलों का दौरा किया. क्या तुक है?..चुनाव चल रहे हैं इसमें आप आएंगे तो संदेश कई तरह के जो वो लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं होगी.

वहीं, प्रधानमंत्री पर एक तरह से कटाक्ष करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि वे पहले इस बात की गारंटी जनता को दें कि अगर राज्य में हमारी सरकार बनेगी तो मौजूदा सरकार की किसी योजना को बंद नहीं करेंगे. गहलोत ने कहा,‘‘वरना वे (भाजपा) तो कल पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बंद कर देंगे, वे ओपीएस कि खिलाफ हैं.

ये भी पढ़ें-टोंक विधानसभा में आमने-सामने आए बिधूड़ी बंधु, क्या खतरे में है सचिन पायलट की सीट?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close