प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार अमित खरे अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ उदयपुर पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना के साथ उदयपुर से रवाना होकर घाट सेक्शन मार्ग से रणकपुर जैन मंदिर पहुंचे. सलाहकार खरे ने कहा कि रणकपुर जैन मंदिर स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना है यहां का वातावरण शांत है.
परिवार संग देखा ऐतिहासिक पर्यटन स्थल
संगमरमर के पत्थरों से निर्मित जैन धर्म के पांच प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक खंभों वाले मंदिर के नाम से विख्यात है रणकपुर जैन मंदिर जहां पीएम सलाहकार ने परिवार संग दर्शन किया. अरावली की गोद में अपनी स्थापत्य कला के साथ नक्काशी का परिवार के साथ दीदार किया.
अमित खरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार व भारतीय प्रशासनिक सेवा झारखंड- बिहार कैडर 1985 बैच के आईएएस हैं. खरे ने परिवार के साथ मंदिर की शिल्पकला का अवलोकन कर भगवान आदिनाथ के दर्शन किए. पेढ़ी प्रबन्धन की ओर से आईएएस खरे का पुष्पहार व साफा पहनाकर स्वागत किया गया.
महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों में निभाई अहम भूमिका
पीएम मोदी के सलाहकार खरे का बीते अक्टूबर में कार्यकाल खत्म हो रहा था जिसे बढ़ाया गया है. उन्होंने चारा घोटाले को उजागर करने में बेहद अहम भूमिका निभाई थी. इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू को सजा हुई है और इस घोटाले ने बिहार की राजनीति की दिशा बदल दी है. इसके अतिरिक्त उच्च शिक्षा सचिव के रूप में भी खरे ने मौजूदा सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाने में बेहद अहम भूमिका निभाई है.
यह भी पढ़ें- अयोध्या पहुंच कर सीएम योगी ने किया राम मंदिर के कार्यों का निरक्षण, एयरपोर्ट का भी लिया जायजा