विज्ञापन
Story ProgressBack

बीकानेर सेंट्रल जेल में एक बंदी ने की दूसरे बंदी की हत्या, ईंट से हमला कर उतारा मौत के घाट

राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच बुधवार को बीकानेर से एक बड़ी खबर सामने आई. यहां बीकानेर सेंट्रल जेल में एक बंदी ने दूसरे बंदी की ईंट से हमला कर हत्या कर दी. मामले की जानकारी सामने आते ही जेल में प्रशासनिक हड़कंप मच गया.

Read Time: 2 min
बीकानेर सेंट्रल जेल में एक बंदी ने की दूसरे बंदी की हत्या, ईंट से हमला कर उतारा मौत के घाट
बीकानेर सेंट्रल जेल.

Bikaner Central Jail: राजस्थान में चुनाव के बीच सेंट्रल जेल में एक बंदी की हत्या की खबर सामने आई है. मामला बीकानेर सेंट्रल जेल का है. जहां मंगलवार देर रात एक बंदी की दूसरे बंदी ने कथित तौर पर ईंट से हमला करके हत्या कर दी. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. जेल में बंदी की हत्या की खबर सामने आते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. 

बीछवाल थाना के थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि केंद्रीय कारागार की बैरक में हुई मारपीट के मामले में हनुमानगढ़ के विचाराधीन कैदी साजिद हुसैन (26) की मंगलवार देर रात बैरक में हत्या की सजा काट रहे एक अन्य कैदी बुधाराम ने ईंट से हमला कर हत्या कर दी.

उन्होंने बताया कि मृतक हुसैन का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. आरोपी बुधाराम को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

बताया गया कि दोनों बंदियों में किसी बात को लेकर के तनातनी हो रखी थी. कल देर रात मोहम्मद साजिद हुसैन पुत्र जावेद खान अपनी बैरक में सोया हुआ था, बुधराम पुत्र भिंयाराम ने ईंट मारकर उसे मौत की नींद सुला दिया. घायल कैदी को पीबीएम ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद बीछ्वाल पुलिस मौके पर पहुंची और बुधराम को अपनी हिरासत में ले लिया. अब पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है. उल्लेखनीय है कि  मृतक मुहम्मद साजिद हुसैन सजायाफ्ता था और आरोपी बुधराम को मारपीट के मामले में जेल में लाया गया था.

यह भी पढ़ें - राजस्थान: जनसंपर्क के दौरान विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा की तबियत हुई खराब, ICU में भर्ती

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close