
बीते मंगलवार को मौसम खराब हो जाने की वजह से भोपाल से जयपुर जा रहे एक निजी चॉपर को मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर बारां जिले के पाली थाना क्षेत्र के पहाड़ी पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. दोबारा उड़ान भरने के लिए हेलीकॉप्टर को दो घंटे तक मौसम ठीक होने का इंतजार करना पड़ा. मौके पर पहुंचे SHO एकाएक रिपोर्टर की भूमिका में आ गए और घटना की लाइव रिपोर्टिंग करने लगे, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल से जयपुर जाते वक्त मौसम खराब होने की वजह से एक निजी चॉपर की मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी, जिसे 2 घंटे तक रुकना पड़ा. निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर दो पायलट सहित इंजीनियर और सामान को अपने साथ ले जा रहा था.

हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग को देखने के लिए जुटी भीड़
इसे भी पढ़ें: भारतीय वायु सेना की 75वीं वर्षगांठ: जयपुर में रोमांचक एयर शो देखने का मिलेगा मौका