Rajasthan: बालोतरा में दलित युवक की हत्या के विरोध में लोग सड़क पर उतर आए. बड़ी संख्या में लोग कल से धरने पर बैठे गए. धरना स्थल पर पूर्व विधायक मदन प्रजापत, प्रधान भगवत सिंह, ताराराम मेहला सहित बड़ी संख्या में लोग बैठे हैं. पुलिस के प्रति रोष जताया. लोगों ने कस्बे की सड़कों पर मौन जुलूस भी निकाला.
मामूली कहासुनी में चाकू घोपा
चाकूबाजी की घटना के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान विशनाराम पुत्र सांवलाराम मेघवाल दम तोड़ दिया था. विशनाराम टेंट का काम करता है. कल एक विवाह समारोह पूरा होने पर टेंट और लाइट समेटने के लिए नेहरू कॉलोनी गया था. उसका वाहन घर के बाहर खड़ा था. वाहन हटाने को लेकर आपसी कहासुनी के बाद आरोपी हर्षदान चारण ने उस पर चाकू से वार करके फरार हो गया था. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर युवक की पहचान कर ली. आरोपी की तलाश में टीम गठित कर दी. अभी तक युवक पुलिस की पकड़ से बाहर है.
आरोपी बालोतरा थाने का हिस्ट्रीशीटर
मृतक युवक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मोर्चरी पहुंचे. आरोपी की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगों को लेकर पोस्टमार्टम और शव उठाने से इनकार कर दिया. मृतक युवक विशना राम की कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी. आरोपी युवक बालोतरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है, इसके खिलाफ पहले से मारपीट, हत्या के प्रयास और लूट आदि के दर्जनों मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने जारी किया आरोपी की फोटो
आरोपी हर्षदान की गिरफ्तारी के लिए एसपी कुंदन कंवरिया ने 10 टीमों का गठन कर दिया. बालोतरा में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस ने भी आरोपी की फोटो जारी करते हुए आमजन से अपील की है कि इसका कोई सुराग मिले तो पुलिस को सूचना दे. बालोतरा में धरना स्थल पर बालोतरा डीएसपी सुशील मान, सिवाना डीएसपी नीरज शर्मा सहित कई थानों के जाब्ता व आरएसी के जवान को तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें: 'राइजिंग राजस्थान एक फेस्टिवल जैसा', CM भजनलाल शर्मा बोले- दो साल बाद हर MoU का हिसाब दूंगा