Kabaddi at Pushkar Mela: राजस्थान में 1 अक्टूबर से शुरु हुए पुष्कर मेला के रंग अब दिखने लगे है. विदेशी सैलानियों से मेला गुलजार होने लगा है. ऐसे में मेले के तीसरे दिन देसी और विदेशी खिलाड़ियों के बीच रोमांचक कबड्डी मुकाबला देखने को मिला. जिसे देखने के लिए खेल मैदान में दर्शकों की भारी भीड़ जुटी.
दोनों टीमों में दिखा जबरदस्त जोश
कबड्डी के इस रोमांचक मुकाबले को खेलने के लिए दोनों टीमों में जबरदस्त जोश दिखाया. इस पारंपरिक भारतीय खेल में विदेशी खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह के साथ मुकाबला खेला और भारतीय परंपरा को नजदीक से महसूस किया.
विदेशियों खिलाड़ियों को पहले समझाए कबड्डी के नियम
मैच शुरू होने से पहले विदेशी खिलाड़ियों को कबड्डी के नियम और तकनीक समझाई गई. आयोजकों ने उन्हें बताया कि कब ‘रेड' कहा जाता है, ‘टच पॉइंट' कैसे बनता है और ‘ऑल आउट' का क्या मतलब होता है. शुरुआती मिनटों में विदेशी खिलाड़ियों ने थोड़ी कम फुर्ती दिखाई, लेकिन धीरे-धीरे खेल समझ आने के बाद उनका जोश हाई दिखा. उनके इस जोश को देखकर दर्शकों ने भी खूब तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया.
25-17 से जीती देसी टीम
करीब 45 मिनट चले इस मुकाबले में देसी टीम के खिलाड़ी देव ने शानदार रेडिंग करते हुए मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ दिया. देव के लगातार सफल रेड और टीम की मजबूत डिफेंस ने विदेशियों को पीछे छोड़ दिया.। अंत में देसी टीम ने 25-17 के स्कोर से जीत दर्ज की. मैच के बाद विदेशी खिलाड़ियों ने देसी टीम को बधाई दी और कहा कि कबड्डी खेलना उनके लिए एक यादगार अनुभव रहा.
यह भी पढ़े: 'लंगड़ी टांग' में विदेशी पीछे, नागौर की पिंकू बनी विजेता; पुष्कर पशु मेला और देसी रंगों की रौनक चरम पर