Rajasthan News: राजस्थान के टोंक जिले के निवाई से भाजपा विधायक (BJP MLA) रामसहाय वर्मा (Ram Sahay Verma) ने गुरुवार को कांग्रेस आलाकमान पर तीखा हमला बोला है. पीपलू में आयोजित एक समारोह के दौरान विधायक ने कांग्रेस (Congress) को न सिर्फ एक 'डूबता हुआ जहाज' करार दिया, बल्कि गांधी परिवार पर निजी कटाक्ष किए.
'राहुल बाबा, सोनिया माई और प्रियंका दादी'
मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पास अब कोई काम नहीं बचा है. उन्होंने कांग्रेस की स्थिति पर तंज कसते हुए कहा, 'उनके पास सिर्फ तीन लोग हैं- राहुल बाबा, सोनिया माई और प्रियंका दादी, इसके अलावा उनके पास कुछ नहीं है.' विधायक ने यह बयान पीपलू में आयुर्वेदिक अस्पताल के भवन निर्माण के शिलान्यास समारोह के बाद दिया.

Photo Credit: NDTV Reporter
वोटर लिस्ट विवाद पर कांग्रेस को घेरा
SIR (मतदाता सूची पुनरीक्षण) के दौरान नाम काटे जाने के कांग्रेस के आरोपों पर विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि यह चुनाव आयोग का संवैधानिक काम है. उन्होंने तर्क दिया कि, BLO सरकारी कर्मचारी होते हैं, वे बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं हैं. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे ऐसे सवाल उठा रहे हैं.
22 राज्यों में बीजेपी की धमक
वर्मा ने आत्मविश्वास जताते हुए कहा कि आज देश के 22 राज्यों में बीजेपी की सरकार है, जबकि कांग्रेस सिमटती जा रही है. वर्मा ने कहा, 'पिछली कांग्रेस सरकार ने कोई काम नहीं किया. इन्होंने सिर्फ होटलों के अंदर रातें गुजारी हैं. विधायकों को बंद रखा. अब वो दुहाई दे रहे हैं. जो काम दो साल में भजनलाल सरकार ने किया, वो आज से पहले कभी किसी सरकार ने नहीं किया.'
ये भी पढ़ें:- प्रेमजाल बुनकर युवक की हत्या करने वाली प्रिया सेठ कर रही शादी, राजस्थान हाईकोर्ट से मिली पैरोल