
Rahul Gandhi's Ranthambore visit: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों निजी यात्रा पर राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर में हैं. गुरुवार सुबह उन्होंने रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर दो का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने बाघिन टी-84 'एरोहेड' और उसके शावकों की अठखेलियों का लुत्फ उठाया. राहुल गांधी ने इस दौरान टाइगर फैमिली की तस्वीरें अपने कैमरे में भी कैद कीं.
सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के बाद गुरुवार को अहमदाबाद से फ्लाइट के जरिए जयपुर पहुंचे और फिर सड़क के रास्ते सवाई माधोपुर पहुंचे. गुरुवार की रात करीब 10 बजे उनका काफिला कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रणथंभौर पहुंचा. इस दौरान रणथंभौर सर्किल पर यातायात को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था.
रणथंभौर से गांधी परिवार का गहरा नाता
रणथंभौर पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने होटल शेरबाग में रात्रि विश्राम किया, जहां राजस्थानी परंपरा के अनुसार उनका भव्य स्वागत किया गया. शुक्रवार सुबह उन्होंने पार्क की सफारी के दौरान टाइगर फैमिली के साथ कुछ वक्त बिताया. बाघों की मस्ती देख राहुल गांधी भी बेहद उत्साहित नजर आए.
गौरतलब है कि गांधी परिवार का रणथंभौर से गहरा नाता रहा है. राहुल गांधी की बहन व वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी अक्सर अपने परिवार के साथ रणथंभौर भ्रमण पर आती रहती हैं. प्रियंका के अलावा सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी रणथंभौर आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- माउंट आबू और रणथंभौर टाइगर रिजर्व के बाद भीषण आग की चपेट में आया राजसमंद का जंगल, 3 किमी जलकर हुआ खाक