
राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन शेष है. ऐसे में प्रदेश के दोनों ही प्रमुख दल प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. प्रदेश में अब जल्द ही पार्टी के शीर्ष नेताओं के दौरे शुरू होने जा रहे हैं. नेता रोड शो और जनसभा के जरिए जनता से जुड़ेंगे. इनमें पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी, अमित शाह सहित कई नेताओं शामिल हैं.
16 नवम्बर को राहुल गांधी का राजस्थान दौरा
राजस्थान में चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के राजस्थान दौर जल्द ही शुरू होने जा रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी का 16 नवंबर को तारानगर दौरा प्रस्तावित है. जहां वे एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. सितंबर के बाद राजस्थान में राहुल गांधी की यह पहली बड़ी जनसभा होगी. तारानगर से कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र बुडानिया के सामने भाजपा के राजेंद्र राठौड़ चुनाव लड़ रहे हैं.
बुधवाली के जिम्मे सभा की तैयारी
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के तारानगर दौरे को लेकर नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. राहुल गांधी की सभा के इंचार्ज वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानु खां बुधवाली को बनाया गया है. तारानगर में होने वाली जनसभा को लेकर बुधवाली तैयारियों का जायजा लेने पहुंचेंगे. यहां राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ चुनावी मैदान में हैं.
प्रियंका गांधी के 17 नवम्बर को पहुंचने की उम्मीद
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 17 नवंबर को राजस्थान में चुनावी जनसभा के लिए पहुंच सकती हैं. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं है. प्रियंका गांधी राजस्थान चुनाव की तारीखों के पहले राजस्थान का दौरा कर चुकी हैं और उनके ही मंच से सीएम गहलोत ने 7 गारंटियों में 2 गांरटी की घोषणी की थी.
योगी आदित्यनाथ करेंगे किशनगढ़ का दौरा
भाजपा के स्टार प्रचारकों में शुमार उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आगामी 16 नवम्बर को राजस्थान का दौरा प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री योगी किशनगढ़ में भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में रोड शो करेंगे. सीएम योगी के प्रस्तावित कार्यक्रम के बाद भाजपा तैयारियों में जुट चुकी है.
ये भी पढ़ें-वोटिंग से पहले राजस्थान में PM मोदी के 6 से ज्यादा दौरे, एक दिन में करेंगे 2 जनसभाएं