विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2024

Farmers Protest: किसान आंदोलन की वजह से राजस्थान में रेल यातायात रहेगा प्रभावित, 4 ट्रेनें रद्द, 3 का बदला गया रूट 

पंजाब के कई हफ़्तों से किसान आंदोलन चल रहा है. बुधवार को किसानों रेल मार्गों पर धरना दिया जिससे रेल मार्ग प्रभावित हुआ है. रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं.

Farmers Protest: किसान आंदोलन की वजह से राजस्थान में रेल यातायात रहेगा प्रभावित, 4 ट्रेनें रद्द, 3 का बदला गया रूट 
किसानों रेलवे ट्रेक पर धरना दे दिया है

Trains Canceled Due To Farmer Protest: उत्तर रेलवे के अम्बाला रेल मण्डल पर जारी किसान आंदोलन के कारण राजस्थान में रेल यातायात पर बड़ा असर पड़ने वाला है. इस आंदोलन के कारण राजस्थान से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की चार ट्रेनें रद्द कर दी गई है तो वहीं 6 ट्रेनें आंशिक रद्द से रद्द रहेंगी. इसके अलावा तीन ट्रेनों का मार्ग बदला गया है.

यह ट्रेनें रहेंगी रद्द 

1. गाड़ी  संख्या 14816, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 18.04.24 को रद्द रहेगी
2. गाड़ी  संख्या 14815, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 19.04.24 को रद्द रहेगी
3. गाड़ी  संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 18.04.24 को रद्द रहेगी
4. गाड़ी  संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 18.04.24 को रद्द रहेगी

यह ट्रेनें रहेंगी आंशिक रद्द (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 18.04.24 को बाडमेर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा दिल्ली तक संचालित की जाएगी अर्थात यह रेल सेवा दिल्ली-जम्मू तवी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी
2. गाड़ी संख्या 14662, जम्मू तवी-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 19.04.24 को बाडमेर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा दिल्ली से संचालित की जाएगी अर्थात यह रेल सेवा जम्मू तवी-दिल्ली के मध्य आंशिक रद्द रहेगी
3. गाड़ी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा दिनांक 18.04.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा बठिंडा तक संचालित की जाएगी अर्थात यह रेल सेवा बठिंडा-अंबाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी     
4. गाड़ी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 19.04.24 को अंबाला से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा बठिंडा से संचालित की जाएगी अर्थात यह रेल सेवा अंबाला-बठिंडा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी
5. गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा दिनांक 18.04.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा बठिंडा तक संचालित की जाएगी अर्थात यह रेल सेवा बठिंडा-अंबाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी
6. गाड़ी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 19.04.24 को अंबाला से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा बठिंडा से संचालित की जाएगी अर्थात यह रेल सेवा अंबाला-बठिंडा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी

इन ट्रेनों का बदला मार्ग (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 18.04.24 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-गिल-जाखल-दिल्ली होकर संचालित होगी
2. गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 18.04.24 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-गिल-लुधियाना होकर संचालित होगी
3. गाड़ी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 19.04.24 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-गिल-जाखल होकर संचालित होगी

यह भी पढ़ें- राजस्थान: पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर मतदान कल, रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan Doctors Strike: रेजिडेंट डॉक्टर खत्म करेंगे हड़ताल, कोर्ट ने दिए कमेटी बनाने के आदेश
Farmers Protest: किसान आंदोलन की वजह से राजस्थान में रेल यातायात रहेगा प्रभावित, 4 ट्रेनें रद्द, 3 का बदला गया रूट 
Karauli snake attack fear cobra bite in manchi gaav Rajasthan
Next Article
एक ही परिवार के 5 सदस्यों को सांप ने काटा, पिता-पुत्र की मौत; बार-बार सांप के अटैक से खौफ में जी रहे लोग
Close