विज्ञापन

राजस्थान में 28 मई से 8 जून तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, 11 का बदला गया रूट...8 ट्रेन भी आंशिक रूप से बाधित

राजस्थान में जयपुर के गांधीनगर स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे ने 28 मई से 8 जून तक ट्रेनों की सेवाओं में बदलाव किया है. इस दौरान कुछ ट्रेनें रद्द होंगी, कुछ के रूट डायवर्ट होंगे और कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से प्रभावित होंगी.

राजस्थान में 28 मई से 8 जून तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, 11 का बदला गया रूट...8 ट्रेन भी आंशिक रूप से बाधित
भारतीय रेल की तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के गांधीनगर स्टेशन पर बहुत समय से काम चल रहा है. वहीं अब ये काम अपने चरम पर होने वाला है. जिसके चलते प्रदेश में उत्तर पश्चिम रेलवे ने 28 मई से 8 जून तक कई ट्रेनों की सेवाओं में बदलाव किया है. जिसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने दी. उन्होंने कहा कि इस अवधि में दो ट्रेनें पूरी तरह रद्द, आठ आंशिक रूप से रद्द, 11 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. वहीं 4 ट्रेनें रीशेड्यूल हुई हैं और एक ट्रेन को रेगुलेट किया जाएगा.

कई ट्रनों को किया गया रीशड्यूल 

1. लालगढ़–प्रयागराज (12404) – 1 और 4 जून को 2 घंटे 30 मिनट देरी से चलेगी.

2. लालगढ़–प्रयागराज (20404) – 7 जून को 2 घंटे 45 मिनट देरी से चलेगी.

3. जोधपुर–वाराणसी सिटी (14854) – 7 जून को 2 घंटे 30 मिनट देरी से चलेगी.

4. जोधपुर–वाराणसी सिटी (14866) – 4 जून को 2 घंटे 30 मिनट देरी से चलेगी.

इन ट्रेनों का किया गया रूट डायवर्टेड 

1. जोधपुर–वाराणसी सिटी (14864) - 1 जून को जयपुर, सवाईमाधोपुर और भरतपुर होकर चलेगी.

2. पोरबंदर-मुजफ्फरपुर (19269) - 6 जून को फुलेरा, रींगस और रेवाड़ी होकर चलेगी.

3. दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस (12215) - 7 जून को रेवाड़ी, रींगस और फुलेरा होकर चलेगी.

4. पोरबंदर–दिल्ली सराय (20937) - 31 मई और 3 जून को फुलेरा, रींगस और रेवाड़ी होकर चलेगी.

5. लखनऊ–साबरमती (19402) - 3 जून को भरतपुर, सवाईमाधोपुर और जयपुर होकर चलेगी.

6. जैसलमेर–काठगोदाम (15013) - 1, 4 और 7 जून को जोधपुर, रतनगढ़, लोहारू और रेवाड़ी होकर चलेगी.

7. बाड़मेर-जम्मू तवी (14661) - 28 मई को फुलेरा, रींगस और रेवाड़ी होकर चलेगी.

8. वाराणसी सिटी-जोधपुर (14863) - 3 और 6 जून को भरतपुर, सवाईमाधोपुर और जयपुर होकर चलेगी.

9. वाराणसी सिटी–जोधपुर (14853) - 31 मई को भरतपुर, सवाईमाधोपुर और जयपुर होकर चलेगी.

10. वाराणसी–साबरमती (20964) - 31 मई को रेवाड़ी,रींगस और फुलेरा होकर चलेगी.

11. अजमेर-सियालदाह (12988) - 1, 4 और 7 जून को जयपुर, सवाईमाधोपुर और भरतपुर होकर चलेगी.

ये दोनों ट्रेन पूरी तरह से हुई रद्द 

1. गंगापुर सिटी-अजमेर (79602) - 28 मई को रद्द रहेगी.

2. अजमेर-गंगापुर सिटी (79601) - 28 मई को रद्द रहेगी.

कुछ ट्रेन चलेंगी खातीपुरा स्टेशन से

1. प्रयागराज-लालगढ़ (12403) - 3 जून को खातीपुरा तक चलेगी.

2. लालगढ़-प्रयागराज (12404) - 8 जून को खातीपुरा से चलेगी.

3. प्रयागराज-लालगढ़ (20403) - 6 जून को खातीपुरा तक चलेगी.

4. लालगढ़-प्रयागराज (20404) - 5 जून को खातीपुरा से चलेगी.

5. मुंबई सेंट्रल–खातीपुरा (09001) - 31 मई को अजमेर तक चलेगी.

6. मथुरा-जयपुर ( 51973) - 4 और 7 जून को खातीपुरा तक चलेगी.

7. जयपुर-मथुरा (51974) - 4 और 7 जून को खातीपुरा से चलेगी.

8. खातीपुरा–मुंबई सेंट्रल (09002) - 1 जून को अजमेर से चलेगी.

यह भी पढ़ें- एक्शन में दिखे मंत्री, किरोड़ी लाल और कन्हैया लाल का सवाईमाधोपुर दौरा; लापरवाही मिलने पर सहायक अभियंता APO

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close