विज्ञापन
Story ProgressBack

Cancelled Train List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 7 मई तक कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट डायवर्ट; देखें लिस्ट

पंजाब के राजपुरा जंक्शन-बठिण्डा रेलखण्डों के मध्य दोहरीकरण एवं रामपुरा फूल एवं टापा स्टेशनों पर इलैक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के लिए तकनीकी कार्य किया जा रहा है. इसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. रेलवे की तरफ से प्रभावित ट्रेनों की सूची जारी की गई है.  

Cancelled Train List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 7 मई तक कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट डायवर्ट; देखें लिस्ट
प्रतीकात्मक फोटो

Train Cancelled List: पहले किसान आंदोलन के कारण रेल सेवाएं प्रभावित रहीं. अब रेलवे द्वारा दोहरीकरण के कार्य के चलते एक बार फिर से रेल यातायात प्रभावित होगा. मई के पहले हफ्ते में ट्रेन से सफर करने वालों को खासी परेशानी रहने वाली है. रेलवे की तरफ से प्रभावित ट्रेनों की सूची जारी की गई है.  

दोहरीकरण के काम के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है तो कुछ ट्रेनों का में बदलाव किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण के अनुसार, पंजाब के राजपुरा जंक्शन-बठिण्डा रेलखण्डों के मध्य दोहरीकरण एवं रामपुरा फूल एवं टापा स्टेशनों पर इलैक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के लिए तकनीकी कार्य किया जा रहा है. इसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा.

पूरी तरह से रद्द रहेंगी ये ट्रेनें 

1. गाड़ी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेलसेवा दो मई से सात मई तक रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा दो मई से सात मई तक रद्द रहेगी.

आंशिक रूप से रद्द ये ट्रेनें 

1. गाड़ी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अम्बाला रेलसेवा दो मई से सात मई तक श्रीगंगानगर से बठिण्डा तक ही संचालित होगी. यानी यह रेलसेवा बठिण्डा-अम्बाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 
2. गाड़ी संख्या 14736, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा तीन मई से आठ मई तक अम्बाला के स्थान पर बठिण्डा से संचालित होगी. मतलब यह अम्बाला-बठिण्डा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 
3. गाड़ी संख्या 14525, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दो मई से सात मई तक अम्बाला के स्थान पर बठिण्डा से संचालित होगी, यानी यह रेलसेवा अम्बाला-बठिण्डा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 
4. गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अम्बाला रेलसेवा दो मई से सात मई तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी. वह बठिण्डा तक ही संचालित होगी. यानी यह रेलसेवा बठिण्डा-अम्बाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
5. गाड़ी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा दो मई से छह मई तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी. वह बठिण्डा तक ही संचालित होगी. यानी यह रेलसेवा बठिण्डा-अम्बाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 
6. गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा दो मई से सात मई तक ऋषिकेश के स्थान पर बठिण्डा से संचालित होगी. मतलब यह ट्रेन ऋषिकेश -बठिण्डा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 

इन ट्रेनों का मार्ग रहेगा परिवर्तित 

1. गाड़ी संख्या 12439, नान्देड-श्रीगंगानगर रेलसेवा पांच मई को नान्देड से परिवर्तित मार्ग जाखल-मानसा-बठिण्डा से संचालित होगी. मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा संगरूर-धुरी-बरनाला-रामपुरा फूल स्टेशनों पर होकर नहीं जायेगी.
2. गाड़ी संख्या 12440, श्रीगंगानगर-नान्देड रेलसेवा तीन मई को श्रीगंगानगर से परिवर्तित मार्ग बठिण्डा-मानसा- जाखल से संचालित होगी. मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा रामपुरा फूल-बरनाला-धुरी-संगरूर स्टेशनों पर होकर नहीं जायेगी.
3. गाड़ी संख्या 12485, नान्देड-श्रीगंगानगर रेलसेवा दो मई और छह मई को नान्देड से परिवर्तित मार्ग जाखल-मानसा-बठिण्डा होकर संचालित होगी. मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा संगरूर-धुरी-बरनाला-रामपुरा फूल स्टेशनों पर होकर नहीं जायेगी.
4. गाड़ी संख्या 12486, श्रीगंगानगर-नान्देड रेलसेवा चार मई और सात मई को श्रीगंगानगर से परिवर्तित मार्ग बठिण्डा-मानसा-जाखल से संचालित होगी. मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा रामपुरा फूल-बरनाला-धुरी-संगरूर स्टेशनों पर होकर नहीं जायेगी.
5. गाडी संख्या 12455, दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा तीस अप्रैल और छह मई को दिल्ली सराय से परिवर्तित मार्ग जाखल -मानसा-बठिण्डा से होकर संचालित होगी. मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा संगरूर-धुरी-बरनाला-रामपुरा फूल स्टेशनों पर होकर नहीं जायेगी.
6. गाडी संख्या 12456, बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा तीस अप्रैल और छह मई को बीकानेर से परिवर्तित मार्ग बठिण्डा-मानसा-जाखल से संचालित होगी. मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा रामपुरा फूल-बरनाला-धुरी-संगरूर स्टेशनों पर होकर नहीं जायेगी.

यह भी पढ़ें- कोटा सुसाइड पर मदन दिलावर का बड़ा बयान, बोले- प्यार में असफलता और माता-पिता का दबाव भी जिम्मेदार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
राजस्थान में इन लोगों को नहीं मिलेगी LPG Gas सब्सिडी, अगर 15 मई तक नहीं किया यह काम
Cancelled Train List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 7 मई तक कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट डायवर्ट; देखें लिस्ट
LPG Price Today in Rajasthan: Commercial Cylinder price drop by 20 rupees on 1 May
Next Article
LPG Cylinder Price: राजस्थान में सस्ता हो गया LPG गैस सिलेंडर, अब आपको चुकाने होंगे मात्र इतने रुपये
Close
;