Chittorgarh News: क्रिसमस और नए साल पर रेलवे में यात्री भार को देखते हुए रेलवे विभाग ने एक तरफा ट्रेन का संचालन किया हैं. यह ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला से इंदौर के बीच संचालित होगी. इस ट्रेन का संचालन आज से शुरू होगा. दिल्ली से इंदौर 931 किलोमीटर का सफर करीब साढ़े 18 घंटे में पूरा होगा. क्रिसमस और न्यू ईयर और स्कूली बच्चों की छुट्टियां होने से ट्रेनों में यात्री भार बढ़ जाता हैं. दिसम्बर माह को ट्यूरिज्म सीजन माना जाता हैं। इसके चलते बसों, ट्रेनों में यात्री भार अधिक रहता हैं.
इस ट्रेन में 18 डिब्बे होंगे
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार आज से शुरू हो रही दिल्ली रोहिल्ला-इंदौर ट्रेन का एक तरफा संचालन होगा. रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 04007, दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर स्पेशल रेलसेवा आज 11 दिसंबर सोमवार को दिल्ली सराय से रात 21.25 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 15.30 बजे इंदौर पहुंचेगी. इस ट्रेन में एक थर्ड एसी, 9 सेकंड स्लीपर, 7 सेकंड साधारण श्रेणी, एक गार्ड डिब्बों समेत 18 डिब्बे होंगे। इस ट्रेन के शुरू होने से आवागमन में यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
मुख्य 7 स्टेशन पर स्टॉपेज
आज से शुरू हो रही दिल्ली सराय रोहिल्ला से इंदौर एक तरफा ट्रेन राजस्थान के मुख्य 7 स्टेशन पर स्टॉपेज रहेगा. दिल्ली सराय रोहिल्ला से आज रात 21.25 बजे रवाना होकर राजस्थान के अलवर 23.31 बजे, जयपुर रात 1.30 बजे, अजमेर सुबह 4 बजे, भीलवाडा सुबह 6.15 बजे, चंदेरिया सुबह 7.15 बजे, चित्तौड़गढ़ सुबह 7.40 बजे, निम्बाहेड़ा सुबह 8.23 बजे, नीमच एमपी सुबह 9 बजे, रतलाम दोपहर 12.20 बजे, लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन दोपहर 15.20 बजे होते हुए इंदौर जंक्शन पर दोपहर 15.30 बजे पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें:- अचानक बदले मौसम के मिजाज से ठिठुरने लगा राजस्थान, फतेहपुर में 3.5 डिग्री के नीचे लुढ़का पारा