Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सूरज की तपिश के बीच तब राहत मिली जब बारिश ने दस्तक दिया और गंर्मी की तपिश झेल रहे लोगों के चेहरे में मुस्कान आ गई. बीती रात भरतपुर, धौलपुर, दौसा, अलवर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हुई. हालांकि आज तापमान में 2-23 डिग्री वृद्धि का अनुमान है.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 8, 2024
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबी 8 मई को राजस्थान में पारा चरम पर था. बुधवार को पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में सर्वाधिक 46 डिग्री तामपान दर्ज किया गया, जबकि श्रीगंगानगर में 45.2 डिग्री, जैसलमेर में 45.2 डिग्री, जोधपुर में 45 डिग्री, बीकानेर में 44.6 डिग्री, कोटा में 44.6 डिग्री और जयपुर में 42.8 डिग्री तामपान दर्ज किया गया.
Heat wave observed at few places in West Rajasthan today the 8th May.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 8, 2024
Barmer : 46 deg Cel. highest
Ganganagar : 45.2
Jaisalmer: 45.2
Jodhpur: 45.0
Bikaner: 44.6
Kota: 44.6
Jaipur: 42.8 pic.twitter.com/q1KzkKHeyd
जिलेवार मौसम की खबरें अपडेट हो रही हैं...