
Rajasthan: सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी ब्लॉक के खंडीप गांव में करीब 18 फीट लंबा अजगर निकला. सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसकी जानकारी नया गांव निवासी स्नैक कैचर रवि मीणा को दी गई, जिसके बाद अजगर का रेस्क्यू किया गया. ग्रामीणों का कहना था कि इतना विशाल अजगर उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था. पहली बार इतना बड़ा अजगर देखा.
अजगर करीब 40 किलो भारी था
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में विशाल अजगर आ गया था. पूरे गांव में इसकी सूचना फैल गई. मौके पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए. अजगर करीब 17-18 फीट लंबा और करीब 35-40 किलो का था. ग्रामीणों और मवेशियों के जान का खतरा हो सकता था. तुरंत सांपों का रेस्क्यू करने वाले स्नैक कैचर रवि मीणा को सूचित किया गया.
आधें घंटे में अजगर का रेस्क्यू कर लिया गया
सूचना पर नया गांव निवासी स्नैक कैचर रवि मीणा मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने मिलकर करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू कर लिया. अजगर इतना बड़ा था कि प्लास्टिक के बोरे में भी नहीं आ सका. इसके बाद स्नैक कैचर रवि मीणा ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अजगर को बड़े बोरे में रखकर उसको जगंल में सुरक्षित छोड़ दिया गया.
स्नैक कैचर बोला- पहली बार इतना बड़ा अजगर देखा
खंडीप गांव में शमशान घाट स्थित 18 फीट लंबा और करीब 40 किलो वजनी अजगर शिकार करने की फिराक में था. लेकिन, ग्रामीणों ने जैसे ही इसे देखा तो हड़कंप मच गया. स्नैक कैचर रवि मीणा ने बताया कि इतने बड़े अजगर का रेस्क्यू ऑपरेशन मैंने पहली बार किया है.
यह भी पढ़ें: 'बुलडोजर एक्शन हुआ तो आत्महत्या कर लेंगे', भरतपुर में 150 मकानों को अवैध करार देने पर बढ़ा विवाद