
Sirohi News: सिरोही जिले के रेवदर उपखंड क्षेत्र में सरणका खेड़ा से दांतराई की ओर जा रही एक चलती एक्टिवा में अचानक आग लग गई. घटना के बाद एक्टिवा चालक और उसके साथी ने कूदकर अपनी जान बचाई. यह हादसा शनिवार दोपहर सरणका खेड़ा के आगे खेतों के सामने हुआ. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे किसानों और राहगीरों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि पूरी एक्टिवा जलकर राख हो गई.
सवार कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे
पीछे से बाइक पर आ रहे शैलेष राणा और वेलाराम ने बताया कि आगे चल रही स्कूटी से अचानक धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में भीषण आग लग गई. उन्होंने तुरंत स्कूटी चालक को आग लगने की जानकारी दी, जिसके बाद दोनों सवार कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे. आसपास के किसानों ने खेतों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक स्कूटी का काफी हिस्सा जल चुका था.
ओवरहीट होना हो सकती है वजह
विशेषज्ञों का मानना है कि लंबी यात्रा के कारण एक्टिवा के ओवरहीट होने, तकनीकी खराबी या पेट्रोल लीकेज के चलते आग लगी हो सकती है. इस घटना से साफ है कि वाहनों की नियमित जांच और रखरखाव बेहद जरूरी है ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके.
यह भी पढ़ें - "घी सस्ता और पानी महंगा" रेगिस्तानी इलाके जैसलमेर में कम होता भूजल स्तर, 8000 ट्यूबवेल बने