विज्ञापन

सिरोही में देर रात गैस टैंकर में लीकेज, मौके पर मची अफरा-तफरी, रिसाव पर काबू पाने में जुटी रही प्रशासन की टीम

देर रात गैस से भरा टैंकर लीक हो गया था. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया.

सिरोही में देर रात गैस टैंकर में लीकेज, मौके पर मची अफरा-तफरी, रिसाव पर काबू पाने में जुटी रही प्रशासन की टीम

Sirohi News: सिरोही में देर रात एक गैस टैंकर में लीकेज की सूचना से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. गनीमत रही कि सतर्कता के चलते बड़ा हादसा टल गया. अनादरा थाना क्षेत्र के लाखावत रोड पर गैस से भरा टैंकर लीक हो गया था. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक, प्रशासन को लखावत हनुमान मंदिर के पास टैंकर से गैस रिसाव की सूचना मिली थी. प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए गैस लीकेज पर काबू पाया. घटना की सूचना मिलते ही अनादरा थाना प्रभारी (सीआई) कमलेश गहलोत भी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. 

एक्सपर्ट टीम की ली गई मदद

सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों ओर से हाईवे पर यातायात रोक दिया. किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए आसपास की बिजली आपूर्ति तत्काल कटवा दी गई. वहीं, गैस रिसाव को नियंत्रित करने के लिए विशेषज्ञ टीम को मौके पर बुलाया गया. 

देर रात बहाल हुआ यातायात

पुलिस और प्रशासन द्वारा क्षेत्र में सतर्कता बरती जा रही है. हालात की लगातार मॉनिटरिंग की गई और गैस रिसाव पर पूरी तरह काबू पाने के बाद ही यातायात बहाल किया गया. प्रशासन की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया. वॉल्व लगाकर देर रात तक टैंकर को दूसरी जगह ले जाया गया. तब यातायात बहाल हुआ.

यह भी पढ़ेंः जयपुर में ऑडी कार का तांडव, 16 लोगों को रौंदा; एक व्‍यक्‍त‍ि की मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close