
Rajasthan: जोधपुर के भगत की कोठी थाना क्षेत्र में स्थित न्यू कैंपस परिसर में हॉस्टल में रहने वाले एक दलित छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र ने पूर्व छात्र नेता रविंद्र सिंह बांता सहित अन्य लोगों पर भगत की कोठी थाने में रिपोर्ट दी है. घटना जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, छात्र को राजनेता की मीटिंग में नहीं जाने का भारी खामियाजा भुगतना पड़ा. एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने उसकी पिटाई कर दी. पीड़ित छात्रा ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, जिस पर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है.
छात्र नेता रविंद्र सिंह बांता ने किया हमला
जैसलमेर के रहने वाले कमल किशोर ने बताया कि वह जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस में बीएससी फाइनल ईयर का छात्र है. आज सुबह करीब 10:30 बजे जब वह अपने हॉस्टल के कमरे में लेटा हुआ था, तभी एक पार्टी से जुड़े हुए छात्र हॉस्टल में आए और उन्होंने बीजेपी नेता सतीश पूनिया के स्वागत के लिए सभी छात्रों को बुलाया. इस दौरान हॉस्टल से कई छात्र चले भी गए लेकिन किसी कारणवश कमल किशोर नहीं जा पाया. इसी बीच छात्र नेता रविंद्र सिंह बांता और उसके तीन-चार लोगों ने मिलकर कमल किशोर पर हमला कर दिया.
उंगली में फ्रैक्चर और पसलियों व पेट के आसपास गहरी चोटें
हमले में कमल किशोर के हाथ की उंगली में फ्रैक्चर हो गई और पसलियों व पेट के आसपास गहरी चोटें आईं. फिलहाल घायल कमल किशोर का जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की खबर मिलते ही दलित संगठनों के लोग भी भगत की कोठी थाना पहुंचे और उन्होंने अपना विरोध दर्ज करवाया. कमल किशोर का कहना है कि वह किसी व्यक्तिगत कारणवश कार्यक्रम में नहीं गया था, लेकिन जातिसूचक शब्द कहकर उस पर हमला कर दिया गया.
एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज
वहीं पुलिस ने मौके पर छात्रों को शांत कराया और पीड़ित युवक की रिपोर्ट लेकर मामले की जांच शुरू कर दी. भगत की कोठी थाना अधिकारी राजीव भादू ने बताया कि जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस हॉस्टल में रहने वाले बीएससी फाइनल ईयर के छात्र कमल किशोर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसमें उसने पूर्व छात्र नेता रविंद्र सिंह बांता सहित अन्य लोगों पर जातिसूचक शब्दों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- 'गहलोत बेहद चतुर हैं' पूनिया बोले- वे मानेसर मुद्दे को ज़िंदा रखना चाहते हैं, पर्दे के पीछे से खेल रहे हैं
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.