
एएसपी सुरेंद्र शर्मा को मंथली देने वाले वाले परिवहन विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. एएसपी सुरेंद्र शर्मा और दो दलाल एसीबी के गिरफ्त में हैं. पूछताछ के बाद एएसपी और दो दलालों ने खुलासा किया. एसीबी ने एएसपी सुरेंद्र शर्मा, दलाल प्रदीप उर्फ बंटी पारीक और रामराज मीणा को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने बताया कि सवाई माधोपुर के कई विभागों के सरकारी अधिकारियों सहित बजरी और शराब के ठेकेदारों से मंथली वसूली की जाती थी.
10 कार्मिकों के किया निलंबित
DTO पुन्याराम मीणा , पूर्व में सवाई माधोपुर रहे DTO रजनीश , दशरथ गुना के अलावा सहायक लेखाधिकारी मानसिंह मीणा, परिवहन निरीक्षक वीके सिंह, वरिष्ठ सहायक विवेक सिंह, ओमहरी उपाध्याय, रोहिताश सिंगल, अशोक गुना और सूचना सहायक धनेश को निलंबित किया गया है.
कई विभागों के अधिकारी ACB के रडार पर
जिला परिवहन विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग, नगर परिषद, खनन विभाग और पुलिस महकमे सहित कई विभागों के अधिकारी एसीबी के रडार पर हैं, इससे संबंधित विभागों में हड़कंप मचा हुआ है. भ्रष्टाचार में लिप्त एएसपी सुरेंद्र शर्मा और दोनों दलालों ने एसीबी को सवाई माधोपुर के विभिन्न विभागों के 50 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी और ठेकेदारों के नाम बताए हैं, जिनसे वे मंथली वसूलते थे. जयपुर एसीबी इन सभी से पूछताछ कर सकती है. एसीबी पहले ही जिला परिवहन कार्यालय के 3 से 4 कर्मचारियों को जयपुर मुख्यालय बुलाकर पूछताछ कर चुकी है.
शराब ठेकेदार से मंथली वसूली करते थे
जयपुर एसीबी ने सवाई माधोपुर एसीबी के तत्कालीन एएसपी सुरेंद्र शर्मा, दलाल रामराज मीणा और प्रदीप उर्फ बंटी पारीक को गिरफ्तार किया था. दोनों दलाल एएसपी शर्मा के लिए विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों सहित बजरी माफिया और शराब के ठेकेदारों से डरा-धमकाकर मंथली वसूली करते थे. गिरफ्तारी के दौरान एसीबी को दलालों के पास से 13 लाख रुपये नकद और कई महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त हुए थे. एएसपी सुरेंद्र शर्मा इन दोनों दलालों के माध्यम से कई विभागों के अधिकारियों और ठेकेदारों से वसूली कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: "गैंगरेप के बाद बेटी पानी के टांके में कूदी", पीड़िता की मां बोली- आरोपियों ने घर से किया किडनैप