
Rajasthan AQI Today: राजस्थान समेत उत्तर भारत में अब ठंड का अहसास होने लगा है. बीते दो दिन से सुबह के समय राजस्थान के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा है. इसके अलावा कुछ जिलों में कोहरे के साथ धुंध भी नजर आई. राजस्थान के कई जिलों में सोमवार हवा जहरीली रही है. भिवाड़ी जिला राजस्थान के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक रहा है. भिवाड़ी में AQI 400 पार कर गया. वहीं, जयपुर में भी 248 AQI दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने सीकर, चूरू समेत कई जिलों में अगले 3 दिन घना कोहरा रहने की संभावना जताई है.
कई इलाकों में छाया रहा घना कोहरा
वहीं, सोमवार को राजस्थान के सीकर और नीमकाथाना जिले के कई इलाकों में लगातार दूसरे दिन भी सुबह-सुबह कोहरा छाया हुआ है. श्रीमाधोपुर सहित आसपास के अंचल में घना कोहरा दिखाई दिया. जिसके चलते वाहन चालकों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा और सुबह के समय ही हेडलाइट ऑन कर सफर करते नजर आए. कई जिलों में ठंड बढ़ने के साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है.

भिवाड़ी, चूरू और झुंझुनूं में सोमवार को एक्यूआई 400 के ऊपर दर्ज किया गया है. प्रदूषण की मार सबसे ज्यादा शेखावाटी क्षेत्र प्रभावित रहा है. वहीं, राजस्थान के कुल 12 जिलों में सोमवार को एक्यूआई 200 के पार दर्ज हुआ. वहीं, दक्षिणी राजस्थान में सबसे साफ हवा रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग ने राजस्थान के कई इलाकों के लिए चेतावनी जारी की है. गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, चूरू, झुंझुनू, बीकानेर में अगले तीन दिन घना कोहरा रहने की संभावना जताई है.
सबसे खराब हवा वाले 10 शहर
- भिवाड़ी - 449
- चूरू - 436
- झुंझुनूं - 418
- सीकर - 352
- बीकानेर - 312
- करौली - 291
- धौलपुर - 282
- जयपुर - 248
- जोधपुर - 245
- भरतपुर - 239
सबसे अच्छी हवा वाले 10 शहर
- प्रतापगढ़ - 75
- भीलवाड़ा - 92
- सिरोही - 93
- डूंगरपुर - 109
- बांसवाड़ा - 121
- बारां - 121
- जालोर - 124
- बाड़मेर - 128
- झालावाड़ - 129
- बूंदी - 130
यह भी पढ़ें- राजस्थान में सर्द हवाओं से छूटी कंपकपी, माउंट आबू में 10 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा; घने कोहरे का अलर्ट
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.