Rajasthan Winter: राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में अब ठंड (Winter) ने दस्तक दे दी है. सुबह-शाम लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है. जयपुर मौसम केंद्र (IMD, Jaipur) की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान में चेतावनी दी गई है कि अगले तीन दिन तक प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा. साथ ही कहा गया है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में भी तेजी से गिरावट आएगी.
रविवार को कैसा रहा मौसम
बीते 24 घंटे के तापमान की बात करें तो रविवार को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा दर्ज किया गया. इस दौरान दृश्यता 500 से 200 मीटर तक दर्ज की गई. घटती विजिबिलिटी को देखते हुए मौसम विभाग (IMD) ने वाहन चालकों को आने वाले दिनों के लिए विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी है.
माउंट आबू का पारा पहुंचा 10 डिग्री के नीचे
प्रदेश के सबसे ठंडे इलाके माउंट आबू (Mount Abu)में तापमान लगातार नीचे जा रहा है. पिछले तीन दिनों से माउंट आबू में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे है. रविवार को भी 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इतना ही नहीं, प्रदेश में 12 शहर ऐसे हैं, जहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. इनमें सिरोही, फतेहपुर और सीकर में पारा 12 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. गिरते पारे के साथ मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में सर्दी पूरी तरह से दस्तक देने वाली है.
Dense to very dense fog conditions very likely to prevail in isolated pockets of North Rajasthan in late night of 17th November and early morning of 18th November and dense fog for subsequent 24 hours#imdweatherupdate #visibilityalert #fogalert #densefog #verydensefog… pic.twitter.com/lgHpiCljVZ
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 17, 2024
सोमवार को भी घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए घने कोहरे का अलर्ट (Dense Fog Alert in Rajasthan)जारी किया है. इसके अनुसार, 17 नवंबर की देर रात और 18 नवंबर की सुबह उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जो अगले 24 घंटे तक बना रहेगा.
अगले 5 दिनों न्यूनतम तापमान और आएगी गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों में राज्य में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी. साथ ही, आने वाले दिनों में जयपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने और राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है.
यह भी पढ़ें: मेवाड़, ढूंढाड़-मारवाड़ के बीच संबंध पर बोलीं दिया कुमारी, कहा- गलत तरीके से किया गया प्रचारित