विज्ञापन

20 साल से देश की सेवा करने वाले सेना के जवान की दर्दनाक मौत, छुट्टी पर आया था घर... गांव में पसरा सन्नाटा

राजस्थान के झालावाड़ में एक दुखद सड़क हादसे में आर्मी जवान की मृत्यु हो गई. जवान की कार पनवाड़ क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई थी. यह जवान 17 साल से सेना में सेवारत था.

20 साल से देश की सेवा करने वाले सेना के जवान की दर्दनाक मौत, छुट्टी पर आया था घर... गांव में पसरा सन्नाटा
आर्मी जवान जितेंद्र सिंह हाडा.

Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में सोमवार को एक दुखद सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. जहां शहर की अग्रसेन कॉलोनी के रहने वाले 40 वर्षीय आर्मी जवान जितेंद्र सिंह हाडा की पनवाड़ क्षेत्र में एक हादसे में जान चली गई. यह हादसा उस समय हुआ जब जितेंद्र अपनी कार से डूंगरपुर गांव से झालावाड़ लौट रहे थे.

जानें कैसे हुआ हादसा 

परिजन लोकेश सिंह ने बताया कि जितेंद्र छुट्टियों पर अपने घर झालावाड़ आए थे. वह डूंगरपुर गांव में किसी से मिलने गए थे. दोपहर में लौटते समय पनवाड़ थाना क्षेत्र के बोर के भेरुजी के पास उनकी कार एक जानवर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई.

हादसे के बाद वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने कार के पीछे लिखा "डूंगरपुर" देखकर परिजनों को सूचना दी. परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और जितेंद्र को एम्बुलेंस से झालावाड़ अस्पताल ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

17 साल से सेना में दे रहे थे सेवाएं

जितेंद्र सिंह हाडा 2006 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. वह जम्मू-कश्मीर के पुंछ-राजौरी क्षेत्र में तैनात थे. 17 साल की सेवा के बाद वह अगले साल पेंशन के हकदार होने वाले थे. जितेंद्र अपने पीछे दो बेटों और परिवार को छोड़ गए. कुछ दिन पहले ही 4 जुलाई को उन्होंने अपना 40वां जन्मदिन मनाया था.

परिवार और समाज में शोक की लहर

जितेंद्र की अचानक मृत्यु से उनके परिवार और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि जितेंद्र एक जिम्मेदार और बहादुर जवान थे. उनकी इस असमय मृत्यु ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया.

यह भी पढ़ें- भजनलाल कैबिनेट के 5 बड़े फैसले, नौकरी-प्रमोशन-अनुकंपा से लेकर RPSC और CGD का बड़ा फैसला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close