Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा में सोमवार 3 फरवरी को सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को सदन में बुलाए जाने की मांग पर हंगामा कर दिया. कैबिनेट मंत्री ओटाराम देवासी कृषि विभाग से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे, तब सदन में काफी विरोध हुआ. सदन में ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के बारे में जवाब मांगा गया था. इस दौरान पूछा गया कि कितने प्रतिशत फसलें खराब हुई हैं. इस सवाल का जवाब ओटाराम देवासी नहीं दे पाए, जिसके बाद विपक्ष ने मांग करते हुए कहा कि किरोड़ी लाल मीणा को बुलाइए. बता दें कि कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी को पत्र लिखकर छुट्टी मांगी थी. बजट सत्र में गैर हाजिर रहने के पीछे उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था.
फसल खराब होने पर पीपल्दा विधायक ने पूछा था सवाल
दरअसल, प्रश्नकाल के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई. अतिवृष्टि से जुड़े सवाल पर पीपल्दा से कांग्रेस विधायक चेतन पटेल ने जवाब मांगा था. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि मंत्री जवाब देंगे. इसके बाद मंत्री ओटाराम देवासी जवाब देने लगे. उन्होंने बताया कि 25 हजार 418 हेक्टेयर में फसलें खराब हुई हैं और 24 हजार 100 हेक्टेयर भूमि पर किसानों को ज्यादा नुकसान हुआ है. यह पूरा डाटा वेब पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है.
साथ ही उन्होंने कहा कि चपेट में आए 85 गांवों को भी जल्द ही मुआवजा दे दिया जाएगा. इस पर विधायक ने आपत्ति जाहिर करते हुए कहा, "जो लिखा था, पढ़कर बता दिया. लेकिन कितने गंभीर है, वह बताएं. अतिवृष्टि में जो मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनका मुआवजा दिया जाएगा या नहीं?"
पिछली बार भी गैर-हाजिर थे मंत्री किरोड़ी लाल मीणा
किरोड़ी लाल मीणा पिछली बार भी पूरे सत्र में अनुपस्थित रहे थे. इसके बाद से ही एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई थी. राजनीतिक गलियारों में इसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. यह जानकारी आने के बाद सरकार ने पत्र जारी किया था. इसके मुताबिक, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के विभागों से संबंधित प्रस्तावों के अनुमोदन और जवाब का जिम्मा कैबिनेट मंत्री ओटाराम देवासी और केके बिश्नोई को दिया गया था.
ओटाराम देवासी और केके बिश्नोई को मिली जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री के एसीएस शिखर अग्रवाल ने आदेश जारी किया था. आदेश के अनुसार, मंत्री ओटाराम देवासी ग्रामीण विकास विभाग और आपदा प्रबंधन एवं सहायता नागरिक शिक्षा विभाग के सवालों के जवाब देंगे. केके बिश्नोई कृषि उद्यानिकी, जन अभाव अभियोग निराकरण औरर पंचायती राज के अधीनस्थ कृषि विभाग का स्वतंत्र प्रवार के सवालों के जवाब देंगे.
यह भी पढ़ेंः दो दिन बाद आज फिर से शुरू होगी विधानसभा कार्यवाही, धर्मांतरण पर नया बिल लाने की तैयारी में भजनलाल सरकार