
Rajasthan Assembly Election 2023: चित्तौड़गढ़ जिले की 5 सीटों में से 4 सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, लेकिन चित्तौड़गढ़ सीट पर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं. कांग्रेस ने कपासन, बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा और बेगूं सीट पर अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिए हैं. वहीं भाजपा ने जिले की तीन सीटों पर अभी तक उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं जिनमें बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा और चित्तौड़गढ़ हैं.
एससी रिजर्व कपासन सीट पर बैरवा को दिया टिकट
मेवाड़-वागड़ की 28 सीटों में से अनुसूचित जाति के लिए एकमात्र रिजर्व सीट पर कांग्रेस ने शंकर लाल बैरवा को मैदान में उतारा है. बैरवा 2008 में कांग्रेस से चुनाव जीते थे. विधानसभा चुनाव 2013 व 2018 में कांग्रेस ने यहां बाहरी प्रत्याशी उम्मीदवार उतारे थे और पार्टी को दोनों चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा.
बड़ीसादड़ी से कांग्रेस ने बद्री जाट को मैदान में उतारा
बड़ीसादड़ी से कांग्रेस ने नया चेहरा मैदान में उतारा हैं. यहां प्रकाश चौधरी 2013 व 2018 का चुनाव हार गए थे. कांग्रेस ने इस बार चित्तौड़गढ़- प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ (सरस् डेयरी) के चैयरमैन बद्री जाट जगपुरा को टिकट दिया हैं. गांवों में बनी दुग्ध समितियों से जाट का सीधा जुड़ाव हैं.
बेगूं से मौजूदा विधायक बिधूड़ी चौथी बार मैदान में
चित्तौड़गढ़ जिले की बेगूं विधानसभा से कांग्रेस ने मौजूदा विधायक राजेन्द्र सिंह बिधूड़ी को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. बिधूड़ी का यह चौथा चुनाव होगा. अब तक तीन चुनाव हुए उसमें से दो बार बिधूड़ी विधायक बने हैं. पहली बार 2008 में दिल्ली से बेगूं आए और चुनाव जीते. फिर 2013 में भाजपा के सुरेश धाकड़ से चुनाव हार गए. फिर 2018 में राजेन्द्र सिंह बिधूड़ी ने भाजपा के सुरेश धाकड़ को 1661 मतों से पराजित कर विधायक बने.
निम्बाहेड़ा सीट पर आंजना और कृपलानी आमने-सामने
निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उदय लाल आंजना और भाजपा से श्रीचन्द कृपलानी के बीच लम्बे समय से चुनावी मुकाबला होता रहा हैं. दोनों 1998 व 1999 में सांसद के चुनाव लड़े और सांसद बने. इस बार भी कांग्रेस के उदय लाल आंजना और भाजपा से श्रीचन्द कृपलानी के बीच चुनावी मुकाबला होगा.
ये भी पढ़ेृं- सीएम योगी आदित्यनाथ का राजस्थान दौरा आज, महंत बालक नाथ के विधानसभा क्षेत्र तिजारा में करेंगे सभा