विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2023

Rajasthan Election 2023: पीएम मोदी के दौरे से पहले RLP का जोधपुर में शक्ति प्रदर्शन, हनुमान बेनीवाल बोले- 'बीजेपी-कांग्रेस को सिखाएंगे सबक'

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले सांसद हनुमान बेनीवाल ने जोधपुर में बड़ा शक्ति प्रदर्शन करते हुए बीजेपी-कांग्रेस पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में RLP बीजेपी और कांग्रेस को करारा सबक सिखाएगी.

Rajasthan Election 2023: पीएम मोदी के दौरे से पहले RLP का जोधपुर में शक्ति प्रदर्शन, हनुमान बेनीवाल बोले- 'बीजेपी-कांग्रेस को सिखाएंगे सबक'
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल.

Rajasthan News: विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी बार राजस्थान के दौरे पर आने वाले हैं. 5 सितंबर को जोधपुर में उनकी जनसभा होनी है. लेकिन पीएम के दौरे से पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) के नेतृत्व में चल रही सत्ता संकल्प यात्रा (Satta Sankalpa Yatra) सोमवार को भोपालगढ़ पहुंच गई, जहां बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया गया. 

'भाजपा-कांग्रेस को सिखाएंगे सबक'

भोपालगढ़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा, 'भोपालगढ़ क्षेत्र के किसानों ने लेवी आंदोलन में शहादत दी. केंद्र में सत्ता का हिस्सा होते हुए भी सत्ता को छोड़कर आरएलपी ने सड़क पर बैठना मुनासिब समझा. किसान आंदोलन का नेतृत्व पंजाब के किसानों ने किया, परंतु सेना में अग्निपथ जैसी योजना का विरोध करके युवाओं का नेतृत्व हमने किया. अब हम सर्व समाज को साथ लेकर सत्ता में आम आदमी की भूमिका स्थापित करेंगे. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सर्व समाज को साथ लेकर चल रही है और आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़कर भाजपा और कांग्रेस को करारा सबक सिखाया जाएगा.'

'विपक्ष के तौर पर भाजपा नाकाम'

इस दौरान नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश में पेपर लीक प्रकरण को लेकर राजस्थान की गहलोत सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा, 'राज्य का युवा पेपर लीक से परेशान है. हर भर्ती का पेपर आउट होने से युवाओं में हताशा है और संस्थागत भ्रष्टाचार से राजस्थान बदनाम हो रहा है, जिसके लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है. भाजपा-कांग्रेस के गठबंधन से राजस्थान में अपराध बढ़ गए हैं. उन्होंने कहा भाजपा भी विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकाम नजर आई. इसीलिए अब हम सत्ता संकल्प यात्रा निकाल रहे हैं जिसका प्रमुख उद्देश्य राजस्थान में व्यवस्था परिवर्तन करना है.'

रोड शो में दिखाई सियासी ताकत

आरएलपी सुप्रीमो बेनीवाल ने रोड शो के बहाने अपनी सियासी ताकत को दिखाया. जहां भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी, अंतर्राष्ट्रीय रेशलर प्रिया मेघवाल ने रथ पर रोड शो किया. भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुए इस रोड शो में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. पीएम मोदी के दौरे से पहले जोधपुर में बेनीवाल के इस शक्ति प्रदर्शन से राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा छेड़ दी है और राजनीतिक पंडित इसके कई सियासी मायने निकाल रहे हैं.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close