)
Rajasthan Election Congress Sixth Candidate List: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट शनिवार देर रात जारी कर दी है. उम्मीदवारों की छठी लिस्ट में 23 नाम शामिल हैं. इसमें सबसे बड़ा चौंकाने वाला नाम मंत्री महेश जोशी का है. मंत्री महेश जोशी जयपुर के हवामहल सीट से विधायक हैं. लेकिन उनका टिकट काट दिया गया है. हवामहल सीट से जयपुर के जिलाध्यक्ष आरआर तिवारी को टिकट दिया गया है.
कांग्रेस की छठी लिस्ट में किसे मिला कहां से टिकट
- संगरिया से अभिमन्यु पूनिया
- भादरा से अजीत बेनीवाल
- डूंगरगढ़ से मंगलाराम गोदारा
- पिलानी से प्रीतम काला
- दातारामगढ़ से वीरेंद्र सिंह
- शाहपुरा से मनीष यादव
- चौमूं से डॉ डॉ शिखा मील बराला
- आमेर से प्रशांत शर्मा
- जमवारामगढ़ से गोपाल लाल मीणा
- हवा महल से आरआर तिवाड़ी
- विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल
- अलवर शहर से अजय अग्रवाल
- भरतपुर से आरएलडी उम्मीदवार
- मालपुरा से घासीलाल चौधरी
- मेड़ता से शिवरतन वाल्मीकि
- फलौदी से प्रकाश छंगाणी
- लोहावट से कृष्णा राम बिश्नोई
- शेरगढ़ से मीना कंवर
- सूरसागर से शहजाद खान
- आहोर से सरोज चौधरी
- चौरासी से ताराचंद भगोरा
- भीलवाड़ा से ओम नारायणीवाल
- लाडपुरा से नईमुद्दीन गुड्डू
यहां देखें कांग्रेस उम्मीदवारों की छठी लिस्ट

179 सीटों पर कांग्रेस ने उतारे प्रत्याशी
मालूम हो कि 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान के लिए कांग्रेस ने पांचवीं लिस्ट तक 156 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. छठी लिस्ट में शामिल 23 नामों के साथ ही कांग्रेस ने 179 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. राज्य की सभी 200 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होना है. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
मालूम हो कि राज्य में नामांकन की अंतिम तिथि 6 नवंबर हैं. कल 5 नंवबर को रविवार होने के कारण नामांकन का काम नहीं होगा. ऐसे में अब नामांकन के लिए सोमवार 6 नवंबर को ही एक मात्र दिन बचा है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान चुनावः नामांकन के पांचवें दिन टूटे सभी रिकॉर्ड, वसुंधरा राजे, सीपी जोशी सहित 544 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.