)
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अभी नामांकन का दौर जारी है. शनिवार को नामांकन के पांचवें दिन बीते चार दिनों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 544 प्रत्याशियों ने नामाकंन पर्चा दाखिल किया. जिसमें बड़े नामों में विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित अन्य शामिल हैं.
निर्वाचन विभाग के अनुसार राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन के पांचवें दिन 191 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 544 उम्मीदवारों ने 737 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. अब तक राज्य में 1079 उम्मीदवारों ने 1462 नामांकन पत्र भरे हैं.
राजे ने झालरापाटन सीट से नामांकन पेश किया. नामांकन के बाद उन्होंने 'एक्स' पर लिखा,‘‘साढ़े तीन दशक का साथ और 10वीं बार नामांकन। झालावाड़ परिवार के सहयोग और आशीर्वाद से आज भाजपा प्रत्याशी के रूप में झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है. आज मैं जो कुछ भी हूं, मेरे झालावाड़ परिवार की बदौलत ही हूं.''
विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी ने नाथद्वारा सीट के लिए नामांकन किया। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा,‘‘ आशीर्वाद, आश्वासन, नामांकन। हो गया इतिहास में अंकन। आज श्रीनाथ जी के आशीर्वाद और जनता के आश्वासन पर नाथद्वारा से नामांकन पत्र जमा किया। मुझे पूरा भरोसा है कि नाथद्वारा की देवतुल्य जनता एक बार फिर जीत दिलाएगी.''
राज्य की 200 विधानसभा सीट के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है. जिसके के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 6 नवंबर हैं. ऐसे में अब विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के नामांकन का एक मात्र दिन 6 नवंबर का बच रहा है. उसके बाद सभी उम्मीवादर अपने-अपने प्रचार अभियान में लग जाएंगे.
यह भी पढ़ें - भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन में गरजे केंद्रीय मंत्री शेखवात, बोले- गहलोत राज में सरकार नाम की चीज नहीं