Rajasthan News: सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी अंतर सिंह नेहरा और कांग्रेस नेता सुरेश मिश्रा सहित 10 लोग सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. जयपुर के जिला कलेक्टर रह चुके अंतर सिंह नेहरा पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और अन्य की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. जयपुर की सांगानेर सीट से 2008 में ब्राह्मण चेहरे के तौर कांग्रेस उम्मीदवार के रूप मे विधानसभा चुनाव लड़ चुके सुरेश मिश्रा भी भाजपा में शामिल हुए. इस चुनाव वह भाजपा के घनश्याम तिवाडी से 32912 मतों से हार गए थे.
नागौर में हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के कुछ स्थानीय नेता भी भाजपा में शामिल हो गए. आरएलपी की नेता सीमा चौधरी (पंचायत समिति सदस्य), गीता देवी (प्रधान) और उनके पति रेवत राम डागा, आरएलपी के पूर्व प्रवक्ता महिपाल महला भी भाजपा में शामिल हुए. भाजपा के प्रवक्ता के अनुसार, जगदीश बिदियासर, झालाराम भाखर (कांग्रेस से नागौर जिला परिषद सदस्य), भगवाना राम बुरडक (पूर्व प्रधान) और डॉ. सुमन चावला (महिला कांग्रेस-हनुमानगढ़ की पूर्व जिला अध्यक्ष) सहित अन्य नेता भी पार्टी में शामिल हुए हैं.
LIVE : भाजपा प्रदेश मुख्यालय से प्रदेश अध्यक्ष श्री @cpjoshiBJP की प्रेस कॉन्फ्रेंस। https://t.co/H7k7CS7SEZ
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) October 23, 2023
राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों को ऐलान हो चुका है. 25 नवंबर को वोटिंग होनी है. इस वक्त प्रदेश में सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने में जुटी हुई हैं. इस बीच कांग्रेस और आरएलपी के कुछ नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि पार्टी इस बार इन्हें टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार सकती है. आपको बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की दो-दो सूची जारी कर दी हैं. जल्द ही शेष बची सीटों पर पार्टी द्वारा नाम तय करके अगली लिस्ट जारी करने की बात कही जा रही है. वोटिंग के बाद 3 दिसंबर को रिजल्ट जारी होंगे.
ये भी पढ़ें:- चुनाव से पहले हनुमान बेनीवाल को बड़ा झटका, RLP के मुंडवा प्रधान और खींवसर प्रधान के पति भाजपा में हुए शामिल