Priyanka Gandhi Attack on PM Modi: दौसा के सिकराय में शुक्रवार को आयोजित कांग्रेस की जनसभा में प्रियंका गांधी में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले किए. गहलोत सरकार की उपलब्धियों का बखान करने के बाद भाजपा पर हमला करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं है. इसीलिए कमल के फूल को अपना चेहरा बता रहे हैं. वहीं कांग्रेस पूरी तरह एकजुट होकर मंच में मौजूद है.
मालूम हो कि विधानसभा के चुनाव का आगाज कांग्रेस ने सिकराय विधानसभा के कंदौली सभा से कर दिया है. सभा में प्रियंका गांधी की मौजूदगी रहीं. पूर्वी राजस्थान की ईआरसीपी परियोजना को लेकर कांग्रेस ने बीते दिनों बारां जिले से जन जागरण यात्रा प्रारंभ की थी जिसके बाद आज यात्रा का समापन हुआ है. मंच पर मौजूद प्रियंका गांधी ने भाजपा के कमल के निशान को लेकर बयान दिया.
प्रियंका गांधी ने राजस्थान भाजपा को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा मोदी जी कहते हैं हमारा चेहरा कमल का फूल है तो मैं आपसे कहना चाहती हूँ कि क्या मोदी जी पीएम पद छोड़कर सीएम बनने आयेंगे. क्या प्रदेश बीजेपी में नेता ख़त्म हो गए? कोई चेहरा नहीं दे सकते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी यहां आकर कहते हैं- आप मेरे नाम पर वोट डालिए।
— Congress (@INCIndia) October 20, 2023
उनसे पूछिए- क्या प्रधानमंत्री का पद छोड़कर राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं।
: राजस्थान के दौसा में @priyankagandhi जी pic.twitter.com/bZYxDWTD0x
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि राजस्थान में BJP बिखरी हुई है, हर कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है. कहीं की ईंट, कहीं को रोड़ा, PM मोदी के अहंकार ने कुनबा तोड़ा.
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि बीजेपी गई तो OPS ख़त्म हो जाएगा. गैस सिलेंडर का क्या होगा? बीजेपी पूरी तरह बिखरी हुई है दूसरी तरफ़ हमारी पार्टी एकजुट होकर आपके सामने बैठे हैं.
राजस्थान में BJP बिखरी हुई है, हर कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है।
— Congress (@INCIndia) October 20, 2023
कहीं की ईंट, कहीं को रोड़ा,
PM मोदी के अहंकार ने कुनबा तोड़ा।
: राजस्थान के दौसा में @priyankagandhi जी pic.twitter.com/gdqszlN8XT
प्रियंका गांधी ने मंच से केंद्रीय मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में ईआरसीपी परियोजना, अग्निवीर योजना,महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया.
यह भी पढ़ें - दौसा में गरजीं प्रियंका गांधी, कहा- गहलोत सरकार के काम भाजपा को पच नहीं रहे