विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 24, 2023

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज, 5.25 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे वोट, जानिए बड़ी बातें

Rajasthan Assembly Elections Voting: निवार्चन अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान की 199 सीट पर 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है। इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल हैं, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता शामिल हैं.

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज, 5.25 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे वोट, जानिए बड़ी बातें
राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर शनिवार 25 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे मतदान होगा.

Rajasthan Assembly Elections Voting: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी कि शनिवार 25 नवंबर को मतदान होना है. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. राज्य की कुल 200 में से 199 सीटों पर मतदान हो रहा है. गंगानगर जिले की करनपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस विधायक और प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण यहां चुनाव नहीं होगा. राज्य के 5.25 करोड़ से अधिक मतदाता वोट शनिवार को 1862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद करेंगे. राज्य में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. राजस्थान विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले जानिए मतदान से जुड़ी कुछ अहम बातें. 

199 सीटों पर कुल 1862 उम्मीदवार मैदान में 
निवार्चन अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान की 199 सीट पर 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है। इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल हैं, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता शामिल हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान शनिवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

भाजपा और कांग्रेस में मुख्य मुकाबला
राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस व मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच माना जा रहा है. कांग्रेस और भाजपा ने राज्य में 'राज और रिवाज' बदलने की इस लड़ाई में पूरी ताकत झोंकते हुए जोरदार चुनाव प्रचार किया, लेकिन यह प्रचार अभियान गुरुवार को थमा था.

कांग्रेस ने अपने प्रचार को अशोक गहलोत सरकार के काम, उसकी योजनाओं और कार्यक्रमों पर केंद्रित किया और दोबारा सरकार बनने पर दी गई सात गारंटी को पूरा करने का वादा किया.
 

वहीं, भाजपा नेता अपने अभियान में महिलाओं के खिलाफ अपराध, तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार और पेपर लीक जैसे मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर रहे.

कांग्रेस के बड़े चेहरे जिनका होगा फैसला
सत्तारूढ़ कांग्रेस की ओर से इस बार भी अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे नेताओं में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, मंत्री शांति धारीवाल, बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी, सालेह मोहम्मद, ममता भूपेश, प्रताप सिंह खाचरियावास, राजेंद्र यादव, शकुंतला रावत, उदय लाल आंजना, महेंद्रजीत सिंह मालवीय तथा अशोक चांदना व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शामिल हैं.

ग्राफिक्स से जानिए राजस्थान चुनाव की बड़ी बातें.

ग्राफिक्स से जानिए राजस्थान चुनाव की बड़ी बातें.

भाजपा के कद्दावर उम्मीदवार
वहीं, भाजपा के प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया तथा सांसद दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, बाबा बालकनाथ व किरोड़ी लाल मीणा मैदान हैं.

भाजपा ने कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा छह सांसदों और एक राज्यसभा सदस्य सहित 59 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने सात निर्दलीय विधायकों और एक भाजपा विधायक-शोभारानी कुशवाह, जिन्हें पिछले साल भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था, सहित 97 विधायकों को मैदान में उतारा है.

कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ज्योति मिर्धा पर रहेगी नजर

कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले प्रमुख चेहरों में से एक पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा हैं, जो नागौर से विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं. नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल भी विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इस पार्टी ने चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ चुनावी गठबंधन किया है.

ग्राफिक्स से जानिए राजस्थान चुनाव की बड़ी बातें

ग्राफिक्स से जानिए राजस्थान चुनाव की बड़ी बातें

भाजपा सभी सीटों पर लड़ रही चुनाव
भाजपा सभी सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 2018 की चुनाव की तरह अपने सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के लिए एक सीट (भरतपुर) छोड़ी है। भरतपुर सीट से आरएलडी के मौजूदा विधायक सुभाष गर्ग चुनाव लड़ रहे हैं.

भाजपा, कांग्रेस के अलावा कई और पार्टियां मैदान में
भाजपा, कांग्रेस के अलावा राजस्थान में माकपा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, भारत आदिवासी पार्टी, भारतीय ट्राइबल पार्टी, आम आदमी पार्टी, एआईएमआईएम समेत कई पार्टियां भी मैदान में हैं। भाजपा और कांग्रेस, दोनों के 40 से अधिक बागी भी मैदान में हैं.

मौजूदा विधानसभा में पार्टियों की स्थिति
मौजूदा विधानसभा की बात करें तो इस समय कांग्रेस के 107 विधायक, भाजपा के 70, आरएलपी के तीन, माकपा और भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दो-दो, राष्ट्रीय लोक दल का एक विधायक है। निर्दलीय विधायक 13 हैं जबकि दो-दो सीट (उदयपुर और करणपुर) खाली है.

अधिकारियों के अनुसार, निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान करवाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में कुल 36,101 स्थानों पर कुल 51,890 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें कुल 10,501 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में और 41,006 ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं.

26393 बूथों से होगी लाइव वेबकास्टिंग
उन्होंने बताया कि कुल 26,393 मतदान केन्द्रों से सजीव ‘वेबकास्टिंग' होगी। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष से इन मतदान केंद्रों पर निगरानी की जाएगी। प्रदेशभर में 65,277 बैलेट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और 67,580 वीवीपैट मशीनें (रिजर्व सहित) मतदान कार्य में उपयोग में लाई जाएंगी।

सुरक्षा के 1.70 लाख जवान तैनात
चुनाव के लिए 6,287 ‘माइक्रो आब्जर्वर' और 6247 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. इसी तरह 2,74,846 मतदान कर्मी मतदान कराएंगे. 7960 महिला मतदानकर्मी महिला प्रबन्धित मतदान केन्द्रों पर एवं 796 दिव्यांग चुनावकर्मी दिव्यांग प्रबन्धित मतदान केन्द्रों पर कमान संभालेंगे.

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, मतदान प्रक्रिया सुचारु और शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए 1,70,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए हैं जिनमें राजस्थान पुलिस के 70 हजार से अधिक जवान, 18 हजार राजस्थान होमगार्ड, दो हजार राजस्थान बॉर्डर होमगार्ड, अन्य राज्यों (उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश) के 15 हजार होमगार्ड और आरएसी की 120 कंपनियां शामिल हैं.

राजस्थान में पिछली चार चुनावों का मतदान प्रतिशत
विधानसभा चुनाव 2018  -  74.06 %
विधानसभा चुनाव 2013 - 75.04 %
विधानसभा चुनाव 2008 - 66.25 %
विधानसभा चुनाव 2003 - 67.18 %

यह भी पढ़ें - राजस्थान में मतदान से पहले तारानगर में बवाल, पैसा और शराब बांटने का आरोप, भिड़े भाजपा-कांग्रेस समर्थक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NEET-UG Result 2024: रिवाइज्ड रिजल्ट में राजस्थान का दबदबा, 17-परफेक्ट स्कोरर्स में राजस्थान के चार
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज, 5.25 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे वोट, जानिए बड़ी बातें
Village social media influencer Deepa died due to snake bite, the family members did this carelessly before treating her!
Next Article
गांव की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर दीपा की सांप काटने से मौत, परिजनों ने इलाज से पहले की यह लापरवाही!
Close
;