Rajasthan News: राजस्थान भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य एडवोकेट योगेन्द्र सिंह तंवर (Yogendra Singh Tanwar) ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer) को पत्र लिखकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के खिलाफ सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) को बदनाम करने की शिकायत की है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में तथाकथित वायरल वीडियो को फर्जी और गलत तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की छवि खराब करने का प्रयास बताया गया है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है.
ओडिशा के विधायक को सीएम शर्मा बताया
पत्र में लिखा है, 'लोकसभा चुनाव के दौरान आरएलपी पार्टी द्वारा स्वयं के पेज व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जो कि ओडिशा के बीजेडी विधायक भूपेन्द्र सिंह का है. फैक्ट चेक में भी इसको गलत माना गया है. यह वीडियो राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को क्रिकेट खेलते हुए एवं जिसमें उनको गिरते हुए दिखाया गया है. जबकि इसमें सीएम शर्मा नहीं हैं. ज्योति त्रिवेदी ने 30 दिसंबर 2023 को फैक्ट चैक कर लिया था, इसके बावजूद भी आरएलपी द्वारा व अन्य 4 अन्य द्वारा इस वीडियो का दुरुपयोग कर सोशल मीडिया, फेसबुक, इंस्टाग्राम व अन्य पेजों पर डाला गया है. इस प्रकार भारतीय जनता पार्टी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की छवि को धूमिल किया जा रहा है, जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष है और चुनाव के समय में गलत संदेश आम जनता में देने की दृष्टि से इस वीडियो को चलाया जा रहा है. अतः आपसे निवेदन है कि सोशल मीडिया से इस वीडियो को हटाया जाए व उक्त के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करें.'
Rajasthan BJP Election Management Committee member Advocate Yogendra Singh Tanwar writes to the Chief Electoral Officer complaining against Rashtriya Loktantrik Party for defaming CM Bhajanlal Sharma.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 27, 2024
In a letter written to the Chief Electoral Officer, the so-called viral video… pic.twitter.com/7a6wbmncA0
दरअसल, इंटरनेट पर जिस वीडियो को सीएम भजन लाल शर्मा का बताकर वायरल किया जा रहा है उसमें एक शख्स सफेद कुर्ता पायजामा पहने हुए क्रिकेट खेलता हुआ नजर आ रहा है, जो अचाकर मुंह के बल गिर जाता है. उसके जमीन पर गिरते ही बैट उसके हाथ से छूट जाता है, और फिर वो अपना चेहरा पकड़ लेता. ये नजारा देख आसपास खड़े लोग उसे संभालने दौड़ पड़ते हैं. लेकिन वीडियो में दिख रहे शख्स राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा नहीं, बल्कि ओडिशा के बीजेडी विधायक भूपेंद्र सिंह हैं, जो 25 दिसंबर को कालाहांडी के बेलखंडी में एक खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के लिए गए थे. इस दौरान उनके सिर में चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था.
ये भी पढ़ें:- दौसा में आमने-सामने हुए कन्हैया और मुरारी, भाजपा प्रत्याशी बोले, इस बार मुरारी की नहीं, कन्हैया की बांसुरी बाजेगी