विज्ञापन

Rajasthan Politics: 'राजस्थान में उपचुनाव कांग्रेस के लिये चुनौती,' BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का बड़ा दावा

राजस्थान में जिन 7 सीटों उपचुनाव होने हैं, उनमें कांग्रेस के पास 4 सीटें, जबकि एक सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और एक सीट भारत आदिवासी पार्टी के पास है. वहीं, भाजपा के पास एक सीट है.

Rajasthan Politics: 'राजस्थान में उपचुनाव कांग्रेस के लिये चुनौती,' BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का बड़ा दावा
फाइल फोटो

Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव (By Elections) के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल मैदान में उतर गए हैं. लोकसभा चुनाव में 11 सीटें हारने वाली बीजेपी विधानसभा उपचुनाव में सभी सीटें जीतने को कोशिश करेगी. वहीं कांग्रेस पार्टी भी अपनी सीट बरकरार रखने के लिए मेहनत कर रही है. हालांकि, अभी तक कांग्रेस पार्टी का किसी से गठबंधन की बात सामने नहीं आई है. शुक्रवार को सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने इशारों ही इशारों में सभी 7 सीटों पर कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है. 

'उपचुनाव में जीत हासिल करेगी BJP'

उपचुनाव की तैयारियों के बीच शनिवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि  उपचुनाव में भाजपा जीत हासिल करेगी. विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के सामने सात में से छह सीट बचाने की चुनौती है, क्योंकि जिन सात विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. उनमें से भाजपा के पास पहले केवल एक ही सीट थी. उन्होंने कहा, ''हम उस पर जीतने के साथ ही जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस से यह सीटें छीनेंगे.''

बता दें कि राजस्थान में दौसा, झुंझुनू, देवली उनियारा, खींवसर और चौरासी विधानसभा सीट ऐसी है, जहां के विधायक 2024 के लोकसभा चुनाव में जीतकर सांसद बन गए. वहीं, हाल ही में भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के कारण सलूंबर सीट रिक्त हुई. इसके अलावा विधायक जुबेर खान की मौत के बाद रामगढ़ सीट खाली हुई है. ऐसे में राजस्थान की कुल 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं.

बीजेपी के पास सिर्फ एक सीट

जिन 7 सीटों उपचुनाव होने हैं, उनमें कांग्रेस के पास 4 सीटें, जबकि एक सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और एक सीट भारत आदिवासी पार्टी के पास है. वहीं, भाजपा के पास एक सीट है. आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद में 'पशु चर्बी' से जुड़े सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि आस्था से खिलवाड़ पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. यह देश के करोड़ों हिंदुओं की आस्था का विषय है, जिसकी उच्च स्तर पर जांच होकर दोषियों को दंडित करने की जरूरत है. 

यह भी पढे़ं- 

क्या हनुमान बेनीवाल और BAP से गठबंधन पर इशारों- इशारों में 'ना' बोल गए सचिन पायलट?

पिनाका, हिमारस तोपों की गूंज से थर्राया रेगिस्तान, भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास में दुश्मनों का हुआ खात्मा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close