विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2025

"SI भर्ती रद्द कर युवाओं के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता", मदन राठौड़ का बेनीवाल के आंदोलन पर बयान

Rajasthan Politics: उन्होंने हनुमान बेनीवाल के धरना-प्रदर्शन और डोटासरा के बयानों पर भी प्रतिक्रिया दी. राठौड़ ने दोनों नेताओं को नाटकबाज बताया.

"SI भर्ती रद्द कर युवाओं के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता", मदन राठौड़ का बेनीवाल के आंदोलन पर बयान

Madan Rathore on SI Exam 2021: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ शुक्रवार (25 जून) को डीडवाना पहुंचे. आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर बीजेपी की ओर से आयोजित 'काला दिवस' कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद बीती रात सीकर के लोसल गांव के बस स्टैंड पर पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मदन राठौड़ का साफा व दुपट्टा पहनकर सम्मान किया गया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने सरकार में मंत्रिमंडल के संभावित फेरबदल में विधायक गोवर्धन वर्मा को शामिल करने की मांग भी रखी. 

कांग्रेस संविधान की हत्यारण- राठौड़

राठौड़ ने भाजपा सरकार पर अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा बीजेपी के आरोपों पर जवाब दिया और कहा कि खुद कांग्रेस संविधान की हत्यारण रह चुकी है. भाजपा संविधान के प्रति निष्ठावान रहकर संविधान का पालन करते हुए सरकार चला रही है. राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से सही तरीके से चल रही है. 

बेनीवाल-डोटासरा को बताया नाटकबाज

भर्ती परीक्षाओं पर हनुमान बेनीवाल द्वारा किए जा रहे धरना-प्रदर्शन और डोटासरा के बयानों पर प्रतिक्रिया भी दी. उन्होंने इन दोनों नेताओं को नाटकबाज बताया. एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग के लिए चल रहे आंदोलन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बयान दिया. उन्होंने कहा, "बेनीवाल को कानून का ज्ञान नहीं है. जिन युवाओं ने ईमानदारी से परीक्षा दी और चयनित हुए है, परीक्षा रद्द कर ऐसे युवाओं के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता. परीक्षा में जो गडबडी़ हुई है, उसकी जांच होनी चाहिए और जो दोषी है, उनको सजा मिलनी चाहिए." राठौड़ के स्वागत के मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः RCA से बिहाणी आउट, धनंजय बरकरार, इस बीजेपी नेता को बनाया संयोजक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close