विज्ञापन

Rajasthan Budget 2024: राजस्थान में बनेंगे 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस -वे, हर विधानसभा को सड़क बनाने के लिए मिलेंगे 5 करोड़ रुपये 

9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे जयपुर-किशनगढ़-अजमेर- जोधपुर 350 किलोमीटर, कोटपूतली-किशनगढ़ 181 किलोमीटर, जयपुर-भीलवाड़ा 193 किलोमीटर, बीकानेर-कोटपूतली 295 किलोमीटर , ब्यावर-भरतपुर 342 किलोमीटर, जालोर-झलवाड़ा 402 किलोमीटर, अजमेर-बांसवाड़ा 358, जयपुर-फलोदी 345 किलोमीटर और श्रीगंगानगर -कोटपूतली 290 किलोमीटर के बनाये जाने की घोषणा की गई है.

Rajasthan Budget 2024: राजस्थान में बनेंगे 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस -वे, हर विधानसभा को सड़क बनाने के लिए मिलेंगे 5 करोड़ रुपये 

Rajasthan Budget 2024-2025: राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari) कुछ ही देर में विधानसभा के अंदर भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश कर रही हैं. दिया कुमारी ने घोषणा की कि आगामी पांच सालों में भजनलाल सरकार 53 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण करेगी. 

उन्होंने कहा, उन्होंने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए हमने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ रुपए की सड़कों और 3 करोड़ रुपये अन्य इंफ्रास्ट्रचर को विकसित करने  के लिए दिए जाएंगे'. उन्होंने कहा, मैं 53 हजार किलोमीटर सड़क नेटवर्क के लिए 60  हजार करोड़ रुपये के बजट की घोषणा करती हूं' 

उन्होंने कहा, इसी के साथ चरणबद्ध रूप से स्टेट हाईवे सड़कों के साथ बाईपास सड़कों, फ्लाईओवर, एलिवेटेड रोड़ के निर्माण कार्य 9 हजार करोड़ रूपये खर्च कर बनाये जाएंगे'  दिया ने घोषणा करते हुए कहा, प्रदेश में पहले बार 2750 किलोमीटर लम्बाई के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे चरणबद्ध रूप से किये जाने के लिए 30 करोड़ रुपये की DPR बनाई जानी प्रस्तावित है. 

यह होंगे 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस

यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे जयपुर-किशनगढ़-अजमेर- जोधपुर 350 किलोमीटर, कोटपूतली-किशनगढ़ 181 किलोमीटर, जयपुर-भीलवाड़ा 193 किलोमीटर, बीकानेर-कोटपूतली 295 किलोमीटर , ब्यावर-भरतपुर 342 किलोमीटर, जालोर-झलवाड़ा 402 किलोमीटर, अजमेर-बांसवाड़ा 358, जयपुर-फलोदी 345 किलोमीटर और श्रीगंगानगर -कोटपूतली 290 किलोमीटर के होंगे.

उन्होंने घोषणा करते हुए कहा, उपखण्ड पंचायत समिति और तहसील मुख्यालय को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए दो लेन सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा. इसके अलावा शहरी इलाकों में सड़क निर्माण और उन्नयन के लिए 500 करोड़ रुपये की घोषणा की गई. 

यह भी पढ़ें- LIVE: राजस्थान के बजट में 10 संकल्प, 350 बिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के साथ जयपुर मेट्रो के विस्तार का ऐलान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close