विज्ञापन

Rajasthan budget 2024: पूर्ण बजट का साइज नहीं होगा कम, दो महीने में 41 हजार करोड़ खर्च कर चुकी है सरकार

Rajasthan budget 2024: वित्त मंत्री दिया कुमारी भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट विधानसभा में पेश करेंगी. यह पहली बार है जब केंद्रीय बजट आने से पहले ही राज्य सरकार अपना बजट पेश करेगी.

Rajasthan budget 2024: पूर्ण बजट का साइज नहीं होगा कम, दो महीने में 41 हजार करोड़ खर्च कर चुकी है सरकार
भजनलाल सरकार 10 जुलाई का पहला पूर्ण बजट पेश करेगी.

Rajasthan budget 2024: सरकार जनवरी में अंतरिम बजट पेश कर चुकी है. अंतरिम बजट में पेश किए बजट साइज में बदलाव की गुंजाइश कम है. क्योंकि, पूर्ण बजट में राजस्व के टारगेट में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. सरकार अप्रैल 2024 से शुरू हुए नए वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में सरकार लगभग 41 हजार करोड़ रुपये व्यय कर चुकी है.  

सरकार 19 हजार करोड़ का रेवेन्यू कलेक्शन कर चुकी है   

टैक्स और नॉन टैक्स मिलाकर सरकार करीब 19 हजार करोड़ रुपये का रेवेन्यू कलेक्शन कर चुकी है, इनमें शराब से इस साल कुछ 17100 करोड़ के टैक्स कलेक्शन का अनुमान है.  अब तक 1192 करोड़ सरकार को मिल चुका है. कमर्शियल टैक्स को लेकर बजट अनुमान 88300 करोड़ रखा गया है, जिसमें से अब तक 5678 करोड़ मिल चुका है. 

राजस्व प्राप्ति का बजट अनुमान 9500 करोड़ रखा गया है 

स्टांप रजिस्ट्रेशन को लेकर अंतरिम बजट अनुमान 11300 करोड़ रखा गया है, जिसमें अब तक 662 करोड़ मिला है. इसी तरह खनन से राजस्व प्राप्ति का बजट अनुमान 9500 करोड़ रखा गया है, जिसमें से अब तक 613 करोड़ आ चुका है. 

छोटे होटलों को भू रूपांतरण नीति में शामिल किया जा सकता है 

प्रदेश में होटल इंडस्ट्री के लिए कई छूट मिलने का अनुमान है. छोटे होटलों को भी भू रूपांतरण नीति में शामिल किया जा सकता है. डेयरी और एग्रो क्लस्टर स्थापित करने पर जोर रहेगा. CM के साथ बैठक में मंडी व्यापारियों ने मंडी शुल्क कम करने की मांग की थी, बजट में इसकी घोषणा संभव है. 

यह भी पढ़ें: LIVE: 5 लाख करोड़ का हो सकता है भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट, आज 11 बजे दिया कुमारी करेंगी पेश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close