Rajasthan Budget Session: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदन में विधानसभा के सदस्यों को जानकारी दी, जिसमें बताया कि किरोड़ी लाल मीणा बजट सत्र में अनुपस्थित रहेंगे, इस पर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया.
किरोड़ी लाल की गैर मौजूदगी को विपक्ष ने बनाया मुद्दा
कृषि मंत्री के पद से इस्तीफ़ा देने के बाद से किरोड़ी लाल मीणा लगातार चर्चाओं में हैं. बजट के दिन सदन से उनकी गैर मौजूदगी को विपक्ष ने मुद्दा बनाया. लेकिन, अब पूरे बजट सत्र के लिए सदन में अनुपस्थित रहने की अनुमति उन्हें मिल गई है.
सदन में कृषि मंत्री के नहीं आने की सूचना विधानसभा सदस्यों को दी
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आज सदन में कृषि मंत्री के नहीं आने की सूचना का पत्र विधानसभा में सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया. सदन को बताया गया कि किरोड़ी लाल मीणा निजी कारणों के चलते बजट सत्र में सदन में उपस्थित नहीं हो पाएंगे.
टीकाराम जूली ने किरोड़ी लाल मीणा के विधानसभा में नहीं आने की वजह पूछी
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सदन को बताया जाए कि आख़िरकार किरोड़ी लाल मीणा के विधानसभा में नहीं आने के पीछे वजह क्या है? सदन में इस पर चर्चा होनी चाहिए. लेकिन, स्पीकर देवनानी ने विपक्ष के हंगामे के बीच ही किरोड़ी लाल मीणा को अनुमति प्रदान कर दी.