विज्ञापन

Rajasthan: दौसा में मुख्य न्यायाधीश का बड़ा बयान, 'स्कूल भवन हादसे पर चिंता, न्यायालय का भवन 50 साल चले'

Rajasthan News: दौसा न्यायालय परिसर के नए भवन के उद्घाटन के अवसर पर राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश ने झालावाड़ स्कूल हादसे पर दुख व्यक्त किया और नए न्यायालय भवन की मजबूत के टिके रहने की बात भी कही.

Rajasthan: दौसा में मुख्य न्यायाधीश का बड़ा बयान, 'स्कूल भवन हादसे पर चिंता, न्यायालय का भवन 50 साल चले'
Rajasthan High Court Chief Justice Kalpathi Rajendran Shriram

Dausa News: राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कल्पथी राजेंद्रन श्रीराम ने दौसा में नवनिर्मित न्यायालय भवन के लोकार्पण समारोह के दौरान एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने स्कूल भवनों के गिरने और बच्चों की मौत की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी निर्माण कार्य को पूरी लगन और गुणवत्ता के साथ किया जाना चाहिए ताकि भवन लंबे समय तक सुरक्षित रहे.

झालावाड़ की घटना पर जताया दुख

मुख्य न्यायाधीश ने अपने संबोधन में कहा, "मैं आशा करता हूं कि दौसा में बना न्यायालय का यह भवन कम से कम पचास साल तक चले." उन्होंने आगे कहा, "मुझे अत्यंत दुख होता है जब मैं अखबारों में पढ़ता हूं और टीवी में देखता हूं कि स्कूलों की बिल्डिंग गिर जाती है और बच्चों की मौत हो जाती है." उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कोई भी काम हो, उसे पूरी शिद्दत के साथ करना चाहिए ताकि जो भवन बने, वह लंबे समय तक बना रहे.

834 लाख की लागत से बना नया भवन

मुख्य न्यायाधीश कल्पथी राजेंद्रन श्रीराम दौसा कोर्ट परिसर में 834 लाख रुपये की लागत से बने नवनिर्मित भवन विस्तार का लोकार्पण करने पहुंचे थे. यह उनका दौसा का पहला दौरा था, जहां पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उन्होंने फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया.

आधुनिक सुविधाओं से लैस है नया भवन

जिला एवं सत्र न्यायाधीश हुकुम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस नए भवन में पूर्ण सुविधाओं से युक्त न्यायालय कक्ष बनाए गए हैं. दिव्यांगजन और वृद्ध वादियों की सुविधा के लिए रैंप, लिफ्ट और स्वच्छ शीतल जल की व्यवस्था भी की गई है.इसके अलावा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए सुसज्जित कक्ष भी बनाए गए हैं.उन्होंने कहा कि इस विस्तार से न केवल न्यायालय का संचालन अधिक व्यवस्थित होगा, बल्कि वादियों को शीघ्र और सुलभ न्याय मिल सकेगा.

आधुनिक न्यायिक केंद्र के रूप जाना जाएगा दौसा

जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजपुरोहित ने कहा कि यह भवन विस्तार दौसा को राजस्थान के प्रमुख न्यायिक जिलों की श्रेणी में स्थान दिलाने वाला एक महत्वपूर्ण कदम है. यह पहल 'सबके लिए न्याय, समय पर न्याय' की संकल्पना को साकार करने में मदद करेगी. उन्होंने बताया कि अपनी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान के साथ-साथ दौसा अब एक आधुनिक न्यायिक केंद्र के रूप में भी जाना जाएगा.

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश के साथ प्रशासनिक न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा, न्यायाधीश समीर जैन, जिला सत्र एवं जिला न्यायाधीश हुकुम सिंह राजपुरोहित, जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार और एसपी सागर राणा सहित कई न्यायिक अधिकारी मौजूद थे. मुख्य न्यायाधीश ने इस दौरान पौधारोपण भी किया. समारोह में आए अतिथियों का साफा और पौधा देकर सम्मान किया गया.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Flood-Like Situation LIVE: राजस्थान में 7 दशक बाद सबसे भयानक बारिश, सेना बुलाई गई, देखें हर अपडेट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close