
Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरा रहे लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित करने का ऐलान किया. इस फैसले पर अब राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
'आडवाणी का योगदान अतुलनीय'
सीएम शर्मा ने 'एक्स' पर लिखा, 'भारतीय लोकतंत्र की उत्कृष्ट परंपराओं के प्रबल संवाहक, भाजपा परिवार के दृढ़ स्तंभ, प्रखर राष्ट्रवादी, लोकप्रिय जननेता, पूर्व उपप्रधानमंत्री आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी को "भारत रत्न" से सम्मानित किए जाने पर अनन्त आत्मीय शुभकामनाएं. सार्वजनिक जीवन में आडवाणी की दशकों लंबी सेवा को पारदर्शिता और अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता द्वारा चिह्नित किया गया है, जिसने राजनीतिक नैतिकता में एक अनुकरणीय मानक स्थापित किया है. उन्होंने राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने की दिशा में अद्वितीय प्रयास किए हैं. भारत की विकास यात्रा और भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के संकल्प को साकार करने में आदरणीय आडवाणी का योगदान अतुलनीय है. ऐसे महान व्यक्ति को देश के सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित करने का निर्णय लेने हेतु माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आत्मीय आभार.'
भारतीय लोकतंत्र की उत्कृष्ट परंपराओं के प्रबल संवाहक, भाजपा परिवार के दृढ़ स्तंभ, प्रखर राष्ट्रवादी, लोकप्रिय जननेता, पूर्व उपप्रधानमंत्री आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को "भारत रत्न" से सम्मानित किए जाने पर अनन्त आत्मीय शुभकामनाएं।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) February 3, 2024
सार्वजनिक जीवन में आडवाणी जी की दशकों लंबी… pic.twitter.com/M33wXBUaUl
'सब के लिए हर्ष और गौरव का विषय'
राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने भी पीएम मोदी के इस फैसले पर खुशी जताते हुए लालकृष्ण आडवाणी को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'भारतीय राजनीति के आदर्श पुरुष, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का निर्णय हम सब के लिए हर्ष और गौरव का विषय है. देश के उप प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री जैसे प्रतिष्ठित पदों को सुशोभित करते हुए भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है.'
भारतीय राजनीति के आदर्श पुरुष, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न देने का निर्णय हम सब के लिए हर्ष और गौरव का विषय है। देश के उप प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री जैसे प्रतिष्ठित पदों को सुशोभित करते हुए भारत के विकास में उनका योगदान… pic.twitter.com/v4dmGDtT5T
— Diya Kumari (@KumariDiya) February 3, 2024
'भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता होंगे प्रेरित'
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी पीएम मोदी के इस फैसले पर खुशी जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, 'भारतीय जनता पार्टी परिवार के नवयुग प्रवर्तक आधार स्तंभों में से एक, सर्वप्रिय जननेता और हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के अभिभावक, पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से अलंकृत किए जाने की घोषणा पर हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं. आडवाणी का भारत के विकास में योगदान अविस्मरणीय है. उन्होंने राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने की दिशा में अद्वितीय प्रयास किए हैं. आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्णय भाजपा के करोड़ों कर्मठ कार्यकर्ताओं को नया उत्साह, ऊर्जा और प्रेरणा देगा.'
भारतीय जनता पार्टी परिवार के नवयुग प्रवर्तक आधार स्तंभों में से एक, सर्वप्रिय जननेता और हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के अभिभावक, पूर्व उप-प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से अलंकृत किए जाने की घोषणा पर हार्दिक बधाई एवं अनंत… pic.twitter.com/ucuq5tPuDG
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) February 3, 2024