विज्ञापन

सीएम ऑफिस में ताबड़तोड़ चला बैठकों का दौर, भजनलाल ने की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के विकास से संबंधित बैठक में विभिन्न प्रोजेक्ट्स का रिव्यू किया. इस दौरान उन्होंने सभी प्रोजेक्ट्स को गति देने के लिए ठोस प्लानिंग के निर्देश दिए.

सीएम ऑफिस में ताबड़तोड़ चला बैठकों का दौर, भजनलाल ने की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा
सीएम ऑफिस में ताबड़तोड़ चला बैठकों का दौर

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार दोपहर से लेकर रात 11:30 बजे तक मुख्यमंत्री सचिवालय में लगातार बैठकें की हैं. इन बैठकों में सीएम ने प्रदेश के विकास और बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की. सबसे पहले मुख्यमंत्री ने जल संसाधन, इंदिरा गांधी नहर परियोजना (IGNP) और CAD विभाग की वित्तीय वर्ष 2024-25 की लंबित बजट घोषणाओं, वर्ष 2025-26 की कैटेगरी-सी की लंबित घोषणाओं और विभिन्न बैठकों में दिए गए अपने निर्देशों के क्रियान्वयन की समीक्षा की.

इसके बाद ऊर्जा विभाग की कार्यप्रणाली और योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई. मुख्यमंत्री ने भरतपुर जिले के विकास से जुड़ी योजनाओं और आवश्यकताओं पर भी अलग से बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए और विकास कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर के विकास से संबंधित बैठक में विभिन्न प्रोजेक्ट्स का रिव्यू किया. सभी प्रोजेक्ट्स को गति देने के लिए ठोस प्लानिंग के निर्देश दिए. मॉडल सड़कें, पानी की निकासी, ड्रेनेज  सिस्टम को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. जेड चौराहा सौंदर्यीकरण, सड़क चौड़ाईकरण और विकास के अन्य प्रोजेक्ट्स को गति देने के निर्देश दिए.

इसके अलावा बैठक में मौजूद अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना और कुसुम योजना सहित विभिन्न ऊर्जा परियोजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही प्रदेश में ऊर्जा आपूर्ति की निरंतरता, उपभोक्ता सेवाओं के सुदृढ़ीकरण व विभागीय लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया.

यह भी पढे़ं- 

जयपुर नगर निगम हेरिटेज पहले करेगी नियुक्ति... फिर करेगी कार्रवाई, एक्शन मोड में निगम आयुक्त

स्वतंत्रता दिवस पर चमके राजस्थान पुलिस के अधिकारी, ADG वीके सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 90 जांबाजों को मिलेगा पुलिस सेवा पदक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close