Rajasthan News: राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे ने डीग जिले के पूंछरी पहुंचकर श्रीनाथजी के दर्शन किए. इस दौरान परिवार ने गिरिराज की दंडवत परिक्रमा शुरू की. सीएम और उनके परिवार की गिर्राज महाराज के प्रति गहरी आस्था है. हर साल उनके द्वारा दंडवत परिक्रमा की जाती है. परिक्रमा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से यूपी और राजस्थान के सुरक्षाकर्मी भी परिवार के साथ मौजूद रहे. गौरतलब है कि सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) और उनके परिवार की गिर्राज महाराज के प्रति विशेष गहरी आस्था है. सीएम बनने से पहले खुद भजनलाल शर्मा भी 16 साल से दंडवत परिक्रमा करते आ रहे हैं और प्रतिवर्ष मुड़िया पूर्णिमा मेले पर भंडारे का आयोजन करते है.
देर रात होने के चलते 1 किमी ही हुई परिक्रमा
सीएम भजनलाल शर्मा की पत्नी गीता देवी और उनके बेटे अभिषेक उर्फ आशीष बुधवार को गिर्राज महाराज की तलहटी में स्थित पूंछरी पहुंचे थे. जहां उन्होंने श्रीनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन करने के साथ साथ पूजा-अर्चना की. उसके बाद उन्होंने गिरिराज महाराज की दंडवत परिक्रमा शुरू की. हालांकि देर रात होने के चलते एक किलोमीटर ही परिक्रमा की हुई.
भरतपुर: सीएम भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे ने पूंछरी पहुंचकर श्रीनाथ जी के दर्शन कर गिर्राज की दंडवत परिक्रमा की.#CMBhajanLal | #Rajasthan | #Bharatpur pic.twitter.com/E6TWtULUGv
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 26, 2024
सीएम के जन्मदिन के मौके पर परियोजना का किया था शिलान्यास
सीएम ने 15 दिसंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर भी डीग में पूंछरी का लौठा एवं गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजना के शिलान्यास किया था. मुख्यमंत्री ने कहा था कि गिरिराज जी परिक्रमा पथ के विकास को 4 जोन में बांटकर विकसित करने की योजना बनाई है. आज पहले जोन का शिलान्यास हुआ है. जिसमें श्रीनाथ जी मंदिर, पूंछरी का लौठा मंदिर, दाऊजी का मंदिर, गंगा मंदिर, नरसिंह जी मंदिर, मुखारबिंद, अप्सरा कुंड एवं नवल कुंड, फाउंटेन, राधा वाटिका, बोटेनिकल गार्डन, लोटस पौंड, मयूर वाटिका, विष्णु अवतार गार्डन का विकास करवाया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बीच आज जयपुर आएंगे जेपी नड्डा, BJP ऑफिस में होगी बड़ी बैठक