Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शनिवार को टोंक के निवाई में 'ग्रामोत्थान शिविर' में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान सीएम ने कहा कि इतिहास उठाकर देखिए आज का दिन टोंक के लिए बहुत खास है. आज 370 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण हुआ है. हमारी डबल इंजन की सरकार में देश और प्रदेश का विकास हो रहा है. आतंकवाद का खात्मा भी हमारी केन्द्र सरकार ने किया है. खाता खुलवाने से लेकर आवास और सिलेंडर तक माता-बहनों के नाम मिलता है. पीएम मोदी जी ने देश मे चार जातियां बताई है और वह चार जातियां हैं, किसान, मजदूर, युवा और हमारी महिलाएं है.
'किसानों का ध्यान रखेंगे'
किसान के लिए प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि योजना चलाई है. हमारी सरकार ने गांव गांव में शौचालय बनाए हैं. निवाई में मुख्यमंत्री ने जी राम जी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हमने गांवों में 100 की जगह 125 दिन रोजगार देने का काम किया. इससे गांवों का विकास होगा, हम किसान की खेती की कटाई के समय दो महीने भी कलेक्टरों को कहकर जी राम जी योजना का काम फसलों की कटाई के समय रुकवाएंगे.

राजस्थान पर ऊपर वाला मेहरबान
सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि हम ईआरसीपी योजना में राजस्थान में काम कर रहे हैं. ऊपर वाला भी राजस्थान पर मेहरबान है, आपके यंहा बीसलपुर बांध 135 तक ओवरफ्लो रहा है और मावठ भी हो रही है. हमारी सरकार किसान, माता बहनों ओर युवाओं के लिए काम कर रही है. पिछली सरकार में पेपर लीक होते थे. मैं युवाओं से कहता हूं. अब मन लगाकर मेहनत कीजिए, अब पेपर लीक नहीं होंगे.
गांव का विकास ही राजस्थान का विकास है, इसी संकल्प के साथ आज टोंक के निवाई में 'ग्रामोत्थान शिविर' में जनता के समक्ष अपने विचार रखे।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 31, 2026
इस अवसर पर टोंक जिले को 370 करोड़ रुपये से अधिक की 64 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया।
प्रदेश में अब तक 941… pic.twitter.com/gwyeE3ot9m
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने काम नहीं किया. कांग्रेसी कभी SIR की बात करते हैं, क्या देश मे बांग्लादेशी और घुसपैठिए रहना चाहिए. हम घुसपैठियों को एक-एक को भगाएंगे. कांग्रेसी कहते हैं कि हमने योजनाओं के नाम बदल दिए तो मैं कहना चाहता हूं कि हमने तो योजनाओं में सुधार किया है. पिछली सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है. कांग्रेस भृष्टाचार की जननी है, हमारी सरकार गलत करने वालो को छोड़ने वाली नहीं है.
यह भी पढे़ं-
Budget 2026: निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी आम बजट, बनाएंगी नया रिकॉर्ड
UGC के नए नियमों पर बोले मदन राठौड़- सबको समान अवसर मिले, हम जातिवाद मिटाना चाहते हैं