विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2025

Rajasthan: CM भजनलाल का भाजपा कार्यालय में बड़ा ऐलान, कहा- प्रदेश में BPL मुक्त होंगे 5 हजार गांव 

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने बीजेपी कार्यालय में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और जनता के मुद्दे उठाए. इसके साथ ही उन्होंने 5000 गांवों को बीपीएल मुक्त करने का ऐलान कर दिया.

Rajasthan: CM भजनलाल का भाजपा कार्यालय में बड़ा ऐलान, कहा- प्रदेश में BPL मुक्त होंगे 5 हजार गांव 
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा.

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और जनता के मुद्दों को उठाया. सीएम ने बिजली उत्पादन से लेकर बीपीएल परिवारों तक कई बड़े ऐलान किए, जो प्रदेश की दिशा बदल सकते हैं.

5000 गांव होंगे बीपीएल मुक्त

सीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जल्द ही 5000 गांवों को बीपीएल मुक्त किया जाएगा. इन गांवों के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष योजना शुरू होगी. यह कदम गरीबी उन्मूलन की दिशा में बड़ा बदलाव ला सकता है.

'होटल में रुकने के लिए आप ही काफी थे'

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि वे कहते हैं मैं रुकता नहीं. लेकिन होटल में रुकने और सोने का काम तो कांग्रेस ने खूब किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता का दर्द समझें. युवा रोजगार की तलाश में है, किसान खेतों के लिए पानी का इंतजार कर रहा है. ये मुद्दे जनता के लिए असली हैं, जिनका समाधान उनकी सरकार कर रही है.

अशोक गहलोत को खुली चुनौती

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट का जवाब देते हुए भजनलाल शर्मा ने कहा कि गहलोत जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने खुला चैलेंज देते हुए कहा कि आंकड़े उठाकर देख लें. कांग्रेस ने 5 साल में कितनी बिजली बनाई और हमने डेढ़ साल में कितना उत्पादन किया. सब जनता के सामने साफ हो जाएगा.

संगठन प्रवास पर भी हल्का-फुल्का तंज

कार्यकर्ताओं से हल्के अंदाज में बात करते हुए सीएम ने कहा कि जब प्रवास के लिए भेजा जाता है तो कुछ कार्यकर्ता कहते हैं, 'थोड़ा नजदीक भेज दीजिए.' उन्होंने कार्यकर्ताओं से मेहनत और समर्पण के साथ जनता के बीच जाने की अपील की.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: मूंगफली के छिलकों से भरे ट्रक ने ली पति-पत्नी और बच्ची की जान, मुआवजे पर सहमति के बाद सड़क से हटे ग्रामीण

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close