
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) मंगलवार सुबह अचानक जयपुर सचिवालय (Secretariat) का निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान कई IAS अधिकारी अपने कक्ष में नहीं मिले. सीएम शर्मा ने इन अधिकारियों के बारे में जानकारी ली है और सेक्रेटरी शिखर अग्रवाल (Shikhar Aggarwal) से एक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए. बताया जा रहा है कि कई अधिकारी और कर्मचारी आज समय पर दफ्तर नहीं पहुंचे थे. तभी मुख्यमंत्री अचानक दौरे पर पहुंच गए, जिससे वहां हड़कंप मच गया.

CM Bhajanlal Visit Secretariat
Photo Credit: NDTV Reporter
सचिवालय में कर्मचारियों से मिले सीएम
औचक निरीक्षण के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कई मंत्रियों के कक्ष में जाकर व्यवस्थाएं भी देखीं. उन्होंने सचिवालय के गलियारों में कर्मचारियों से मुलाकात की और सचिवालय भवन के विस्तार की भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी ली. यही नहीं, मुख्यमंत्री ने सचिवालय में अधिकारी व कर्मचारियों के बैठने के इंतजाम के बारे में भी फीडबैक लिया. साथ ही बरसात के दौरान सचिवालय में पानी भरने, ड्रेनेज सिस्टम और पार्किंग सिस्टम के बारे में भी जानकारी मांगी.

गैर हाजिर अधिकारियों पर गिरेगी गाज!
सीएम के इस दौरे के बाद माना जा रहा है कि सचिवालय की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए नए आदेश जारी हो सकते हैं. इसके साथ साथ ही गैर हाजिर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है. ये एक्शन सेक्रेटरी शिखर अग्रवाल द्वारा रिपोर्ट पेश होने के बाद हो सकता है. इस रिपोर्ट को पेश करने के लिए किसी डेड लाइन के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिली है. लेकिन कहा जा रहा है कि सीएम के निर्देश के मुताबिक, यह रिपोर्ट जल्द ही मुख्यमंत्री कार्यालय में पहुंचाई जाएगी.
ये भी पढ़ें:- 'बुलडोजर न्याय' को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर राजस्थान सरकार का पहला बयान, जानें मंत्री ने क्या कहा?